Jawaan Movie Shahrukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जनवरी में पठान से धमाका करने के बाद अब उनकी जवान (Jawaan) से भी लोगों को वही उम्मीद है. फिल्म की बात करे तो अब तक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक ही लुक रिवील किया गया है जो वाकई खतरनाक है. हाल ही में किंग खान ने रिवील किया कि जब पहली बार उनके बेटे अबराम (Abram) ने उनका ये लुक देखा तो कैसा रिएक्शन दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अबराम खान ने कही थी ये बात 
शाहरुख के मुताबिक जब अबराम खान ने उन्हें जवान के पोस्टर में देखा तो उन्हें लगा कि मैं इजिप्ट की ममी हूं. क्योंकि उनका चेहरा सफेद पट्टियों से बंधा था और ये एक एक्शन सीन के दौरान का था. हालांकि अब तक शाहरुख का सिर्फ यही लुक सामने आया है इसके अलावा फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है. 



एक दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी अनाउंसमेंट की गई है. पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होनी थी. काफी समय से इसकी रिलीज खिसकने के कयास लगाए जा रहे थे और शनिवार को शाहरुख खान ने इसका ऐलान भी कर दिया है. अब फिल्म की रिलीज 3 महीने आगे खिसक गई है. शाहरुख खान की जवाब 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार हैं.  



डंकी को लेकर भी बंटोर रहे सुर्खियां
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म डंकी को लेकर भी सुर्खियां बंटोर रहे हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग वो कश्मीर से करके लौटे हैं. लेकिन अभी भी फिल्म की शूटिंग काफी हद तक बाकी है. फिलहाल कहा जा रहा है कि डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन जवान की रिलीज के बाद अब कहा जा रहा है डंकी की रिलीज भी आगे खिसकाई जा सकती है.


यह भी पढ़ेंः Bollywood Stories: आखिर क्यों Amitabh Bachchan ने फिल्म के सेट पर कर दी थी Shatrughan Sinha की पिटाई? फिर खाई ऐसी कसम...