Jawaan में पट्टियों से बंधे Shahrukh Khan को देख ऐसा था बेटे Abram का रिएक्शन, पापा को समझ बैठे थे कुछ और
Shahrukh Khan Jawaan: शाहरुख खान की जवान मूवी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है. वहीं इस बीच शाहरुख ने बताया कि उनका फिल्म में लुक देखकर उनके बेटे अबराम का कैसा रिएक्शन था.
Jawaan Movie Shahrukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जनवरी में पठान से धमाका करने के बाद अब उनकी जवान (Jawaan) से भी लोगों को वही उम्मीद है. फिल्म की बात करे तो अब तक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक ही लुक रिवील किया गया है जो वाकई खतरनाक है. हाल ही में किंग खान ने रिवील किया कि जब पहली बार उनके बेटे अबराम (Abram) ने उनका ये लुक देखा तो कैसा रिएक्शन दिया था.
अबराम खान ने कही थी ये बात
शाहरुख के मुताबिक जब अबराम खान ने उन्हें जवान के पोस्टर में देखा तो उन्हें लगा कि मैं इजिप्ट की ममी हूं. क्योंकि उनका चेहरा सफेद पट्टियों से बंधा था और ये एक एक्शन सीन के दौरान का था. हालांकि अब तक शाहरुख का सिर्फ यही लुक सामने आया है इसके अलावा फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है.
एक दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी अनाउंसमेंट की गई है. पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होनी थी. काफी समय से इसकी रिलीज खिसकने के कयास लगाए जा रहे थे और शनिवार को शाहरुख खान ने इसका ऐलान भी कर दिया है. अब फिल्म की रिलीज 3 महीने आगे खिसक गई है. शाहरुख खान की जवाब 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार हैं.
डंकी को लेकर भी बंटोर रहे सुर्खियां
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म डंकी को लेकर भी सुर्खियां बंटोर रहे हैं. हाल ही में इसकी शूटिंग वो कश्मीर से करके लौटे हैं. लेकिन अभी भी फिल्म की शूटिंग काफी हद तक बाकी है. फिलहाल कहा जा रहा है कि डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन जवान की रिलीज के बाद अब कहा जा रहा है डंकी की रिलीज भी आगे खिसकाई जा सकती है.