नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' से एकबार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करी रही हैं. हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है. रानी ने फिल्म प्रमोशन का नया आइडिया निकाला है, जिसमें वो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की लाइफ में क्या चीज हिचकी बनी, उसके बारे में पूछ रही हैं. करण जौहर की हिचकी जानने के बाद रानी ने एक्शन हीरो अजय देवगन से उनकी लाइफ की हिचकी क्या रही, के बारे में बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रानी जब अजय से पूछती हैं कि उनकी लाइफ की कोई ऐसी बात जो उन्हें हिचकी की तरह लगी हो तो अजय का जवाब था कि वो दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते. लेकिन रानी की बात का जवाब देते हुए अजय ने बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में एंट्री ले रहा था लोगों का कहना था कि मैं हीरो मटैरियल नहीं हूं. आगे का सब जानते हैं. एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. यश राज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अजय और रानी के इस वीडियो को अपलोड किया गया है. 



इस वजह से रानी मुखर्जी रोज अपने पति आदित्य चोपड़ा को देती हैं 'गालियां'


अजय से पहले रानी ने अपने दोस्त और बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर से उनकी लाइफ की हिचकी के बारे में बात की थी. करण जौहर अपनी हिचकी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब मैं स्कूल में था, तब मेरी आवाज लड़कियों की तरह थी. जिसे लेकर मुझे अपनी बिल्डिंग में और स्कूल में सीनियर्स काफी चिढ़ाते थे.



बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में बता चुके हैं. रानी की कमबैक फिल्म 'हिचकी' नैना माथुर नाम की टीचर की कहानी है जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है.