नई दिल्ली : अभिनेता-निर्माता राणा दग्गुबाती का कहना है कि वह अभिनय के प्रति सच में जुनूनी हैं क्योंकि यह उन्हें पर्दे पर कहानियां पेश करने का मौका देता है. राणा ने 2010 में तेलुगू फिल्म 'लीडर' से अभिनय में आगाज किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राणा ने बतौर अभिनेता अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर बताया, 'मुझे अभिनय से प्यार है और मैं जो करता हूं, जो करना जानता हूं उसका यह हिस्सा है। मैं अभिनय की कला के प्रति जुनूनी हूं. मैंने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और तब से मैंने विजुअल इफेक्ट्स, अभिनय, फिल्म निर्माण और किरदार निभाने में हाथ आजमाया है. मुझे कहानी कहने की कला से प्यार है और फिल्में मुझे ऐसा करने का मौका देती हैं.'


'बाहुबली' एक्टर का राजनीति में आने से इनकार, बोले- 'मैं ड्रामा फिल्में करना चाहता हूं' 


34 वर्षीय अभिनेता अब अमर चित्रकथा लर्निग सेंटर (एसीके लाइव) लेकर आए हैं. फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' के अभिनेता ने सेंटर बनाने के लिए अमर चित्रकथा (एसीके) और किशोर बियानी के साथ सहयोग किया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें