नई दिल्‍ली: 'ग्रैंड मस्‍ती' (Grand Masti), 'मस्‍तीजादे' (Mastizade) जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं एक्‍ट्रेस ब्रूना अब्‍दुल्‍ला (Aruna Abdullah) ने हाल ही में एक बेटी को जन्‍म दिया है. लेकिन जहां अक्‍सर सेलीब्रिटीज अपने बच्‍चे के जन्‍म के लिए बड़े-बड़े अस्‍पतालों को चुनते हैं, वहीं ब्रूना ने अपनी बेटी को हायप्‍नो-बर्थिंग तकनीक से जन्‍म दिया. इस तकनीक के तहत गर्भवती महिला पानी के भीतर (Water Delivery) अपने बच्‍चे को जन्‍म देती है. ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्‍होंने अपने पति और बेटी के साथ एक तस्‍वीर भी साझा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रूना ने अपने इस प्रसव के बारे में एक लंबे नोट में लिखा, 'मैंने सोचा था कि मेरे बच्‍चे का जन्‍म बेहद शांतिपूर्ण माहौल में होगा, जहां मैं उसके आने का इंतजार करूंगी और मेरे आसपास सिर्फ वही लोग होंगे जो मेरे इस पल को लेकर बहुत ही उत्‍सुक और खुश होंगे. मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि ऐसा ही हुआ.' उन्‍होंने लिखा, 'मेरी बेटी का जन्‍म गर्म पानी के पूल में हुआ और मेरा पति, मेरी मां और मेरा डॉक्‍टर उस समय मेरे साथ थे. मैंने इस दिन के लिए अपने आप को काफी तैयार किया था. मैं संयमित भोजन करती थी, ध्‍यान करती थी, एक्‍सरसाइज करती थी और हर छोटी-बड़ी चीज को लेकर सोचती थी. मैं शनिवार के दिन अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, चाहती थी कि मेरा लेबर पेन 4 घंटे से ज्‍यादा न हो, मैं पानी में अपना बच्‍चा पैदा करना चाहती थी, मैं ये सब बिना दवाओं के करना चाहती थी और ऐसा ही हुआ.' 



हालांकि ब्रूना ने जितनी उम्‍मीदें की थी, वो सारी पूरी नहीं हुईं. ब्रूना ने लिखा कि उन्‍होंने उम्‍मीद की थी कि उन्‍हें इस पूरी प्रक्रिया में बिलकुल दर्द नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि ब्रूना ने अपने स्‍कॉटिश बॉयफ्रेंड ऐलान फ्रास से मई में इसी साल शादी की थी. वह आखिरी बार फिल्‍म 'उड़न छू' में नजर आईं थीं, जो बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.