नई दिल्ली: यूं तो आपने सोशल मीडिया पर बहुत से चैलेंज जैसे 'आइस बकेट चैलेंज', 'ब्रेक द बियर चैलेंज', 'बीट पे बूटी चैलेंज' के बारे में सुना होगा, लेकिन यह 'बेफिक्रे' गर्ल वाणी कपूर सोशल मीडिया पर एक ऐसा चैलेंज दे रही हैं जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो. दरअसल, वाणी द्वारा दिए गए इस चैलेंज का नाम #StripsToBasics है. इसको लेकर वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, बाकि आप खुद ही देख लीजिए कि वो इस वीडियो के जरिए किस तरह का चैलेंज दे रही हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि वाणी ने यह चैलेंज किस कारण से दिया है. क्या पता यह किसी ऑनलाइन मुहिम का हिस्सा हो या फिर इसके पीछे कुछ और कारण हो.  इस वीडियो के साथ वाणी ने लिखा है कि 'इसे लेकर काफी उत्साहित हूं, आप तक जल्द ही कुछ खास लाने वाली हूं उससे पहले देखें एक झलक'. इसके अलावा वाणी ने 2 वीडियो और शेयर किए हैं जिनमें वह चैलेंज देते हुए कह रही हैं कि 'मेरी मूल बाते तो सुलझ गई आपकी वीडियो कहां हैं. #StripToBasics चैलेंज लें और बताएं.'