The Kerala Story OTT Release: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाली अदा शर्मा (Adah Sharma) के फैंस काफी समय से उनकी 10 महीने पहले यानी 5 मई. 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के ओटीटी पर रिलीज होने का वेट कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. वैसे तो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कोई भी फिल्म दो महीने के अंदर ही ओटीटी पर रिलीज हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अदा शर्मा की फिल्म को रिलीज हुए 10 महीने हो चुके हैं, बावजूद इसके इसको ओटीटी पर रिलीज होने में काफी समय लग गया. दरअसल, सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवादों में रहने के चलते फिल्म को काफी समय से कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था, क्योंकि फिल्म में सेंसिटिव मु्द्दा उठाया गया है, जिसको लेकर हर ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने-अपने लाइन में बंधे हैं. ऐसे में कोई भी बड़े प्लेटफॉर्म इसमें हाथ डालने से बच रहे थे. 



इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 


वहीं, अब फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म मिल चुका है और फिल्म भी जल्द ही उस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी. जी हां... अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए या इसके ओचटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो अब खत्म हो चुका है. अदा शर्मा की ये फिल्म 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी, जिसको लेकर जी5 ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की है. 



फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी 


उन्होंने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए बताया कि ये 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर ये जानकारी दी है. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा डायरेक्शन में महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 303.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी.