Adipurush Teaser Reactions: बीते रविवार को फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया में उसकी आलोचना हुई, उसे देख कर फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक के हाथ-पैर फूल गए हैं. नतीजा यह कि अयोध्या (Ayodhya) में टीजर लॉन्च करके लौटने के तुरंत बाद निर्माता-निर्देशक डैमेज कंट्रोल में सक्रिय हुए. नतीजा यह कि कुछ तथाकथित फिल्म समीक्षक और सोशल मीडिया-ट्विटर इनफ्लूएंसर फिल्म के टीजर को नए सिरे से रिव्यू करके इसे बेहतरीन बताने में लग गए हैं. खबर है कि मंगलवार को निर्माताओं के दफ्तर में इन लोगों को बुलाकर थ्री डी में टीजर दिखाया गया और अनुरोध किया गया कि फिल्म के बारे में अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर ‘पॉजिटिव’ बातें करें. ये लोग अब नए सिरे से टीजर के ‘पॉजिटिव’ (Positive) रिव्यू दे रहे हैं. उधर, ओम राउत ने फिल्म के टीजर की धज्जियां उड़ाए जाने के लेकर एक वक्तव्य भी जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब कहा, जबर्दस्त है टीजर
दो अक्तूबर को आए टीजर के एक-एक फ्रेम में गलतियां निकालने वाले कुछ रिव्यूअरों और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों ने निर्माताओं के दफ्तर से लौटने के बाद आदिपुरुष की शान में कसीदे पढ़े हैं. वे अब कह रहे हैं कि टीजर जबर्दस्त है और थ्री डी में देखने पर ही फिल्म की असली ताकत समझ आएगी. इसका मजा लिया जा सकेगा. लेकिन ये रिव्यूअर-इनफ्लूएंसर यह नहीं बता पा रहे हैं कि भगवान राम, हनुमान और लंकापति रावण के किरदारों को जिस तरह से आदिपुरुष में डिजाइन किया गया है, जो आलोचना का असली मुद्दा बन गया है, वह सब क्या आगे बदला जाएगा. सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर न्यूज चैनलों तक में इस बात के लिए आदिपुरुष को मेकर्स की कड़ी निंदा की गई है कि उन्होंने भगवान हनुमान और रावण (Ravan) को इस्लामी लुक दे दिया है. इसका कोई जवाब मेकर्स के पास नहीं है.


डायरेक्टर को दुख हुआ पर आश्चर्य नहीं
उधर ओम राउत (Om Raut) ने अपने वक्तव्य में कहा है कि उन्हें पता था कि टीजर को लेकर आई प्रतिक्रियाओं से उन्हें दुख तो हुआ है मगर आश्चर्य नहीं क्योंकि आदिपुरुष बड़े पर्दे के लिए बनी फिल्म है और इसका जादू मोबाइल पर टीजर देखकर नहीं समझा जा सकता है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मर्जी चलती तो वह टीजर को यूट्यूब पर डालते ही नहीं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म को पहुंचाने की मजबूरी के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ा. लेकिन राउत के वक्तव्य पर जानकार कह रहे हैं कि यह बात बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि हॉलीवुड की अवतार और अवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के टीजर-ट्रेलर लोग यूट्यूब (YouTube) पर ही देखते हैं और तब भी उन्हें फिल्म का स्केल और खूबसूरती समझ आ जाती है. ऐसे में आदिपुरुष का टीजर कोई अलग मामला नहीं है. अब सबकी नजरें इस बात पर है कि निर्माताओं द्वारा आदिपुरुष को लेकर लोगों की राय को बदलने की जो कोशिशें, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों द्वारा की जा रही है, उसका नतीजा आने वाले दिनों में क्या आता है. फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर