The Immortal Ashwatthama: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद फिल्म निर्माता आदित्य धर (Aditya Dhar) ने बड़ा लक्ष्य किया. इसी के तहत वह 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) नामक फिल्म बनाना चाहते थे. यह अफवाह थी कि इस फिल्म में विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन मुख्य किरदार निभाएंगे और अटकलों के बावजूद यह फिल्म कभी शुरू नहीं हुई. 'आर्टिकल 370' (Article 370) के ट्रेलर के लॉन्च पर आखिरकार आदित्य धर ने इस प्रोजेक्ट पर अपडेट दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेस से बात करते हुए आदित्य धर ने कहा, ''हमने इसे अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है. मैं ईमानदार से कहूंगा कि जिस तरह का दृष्टिकोण हम सभी के पास था, वह भारतीय सिनेमा के लिए काम करने के लिए बहुत बड़ा था. जिस तरह की वीएफएक्स क्वालिटी हम देख रहे थे, उसके लिए यहां किसी ने प्रयास भी नहीं किया है. जब तक तकनीक सस्ती नहीं हो जाती या सिनेमा हॉल नहीं बढ़ जाते, हमें इंतजार करना होगा.''


आदित्य धर ने दिया जेम्स कैमरून का उदाहरण
उन्होंने जेम्स कैमरून का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिकी फिल्म निर्माता ने भी बाजार बढ़ने का इंतजार किया. उन्होंने कहा, ''उदाहरण के लिए जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले अवतार के बारे में सोचा था, लेकिन उन्होंने बाजार के बढ़ने का इंतजार किया. तकनीक के उस स्तर पर आने का, जहां वह वास्तव में इसे प्रस्तुत कर सकें. बेशक, मैं वह नहीं हूं, लेकिन अगर हमें उत्कृष्टता हासिल करनी है, तो कोई सामान्यता नहीं हो सकती. मैं इसे यूं ही नहीं बना सकता. भले ही इसमें मेरे प्राइम टाइम के पांच साल लग जाएं, लेकिन फिल्म शानदार होनी चाहिए.''


'जब कोई फिल्म बन जाती है तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए बनी रहती है'
आदित्य धर ने कहा, ''एक बार जब कोई फिल्म बन जाती है तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए बनी रहती है. यह कुछ औसत दर्जे का नहीं हो सकता. इसका यह इरादा नहीं हो सकता कि मैं सिर्फ पैसा कमाना चाहता हूं. इसे उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए. मैं वास्तव में मानता हूं कि निर्माता के रूप में हमारे ऊपर अपने देश का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है.''



23 फरवरी को रिलीज हो रही 'अनुच्छेद 370'
'अनुच्छेद 370' की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने किया है. फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.