Ae Watan Mere Watan Trailer Out: आजादी की जंग में शामिल हुईं सारा अली खान! ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर रिलीज
Sara Ali Khan की मचअवेटेड फिल्म `ऐ वतन मेरे वतन` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे देश को आजाद कराने के लिए और सभी को एक जुट लाने के लिए उषा छिपकर रेडियो स्टेशन चलाती है.
Ae Watan Mere Watan Trailer Out: सारा अली खान (Sara Alu Khan) की मचअवेटेड फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में सारा 22 साल की उषा नाम की एक साहसी लड़की की कहानी दिखाई गई है. ये लड़की 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलती है. इस रेडियो स्टेशन को चलाने के लिए उसे किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये इसमें दिखाया गया है.
आजादी के दौर में ले जाएगा वापस
इस ट्रेलर का पहला सीन आपको आजादी के दौर में वापस ले जाएगा. बंबई की 22 साल की एक कॉलेज-गर्ल, उषा नजर आती हैं जिसका रोल सारा अली खान ने निभाया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उषा भारत को आजादी दिलाने के लिए चुपके से रेडियो स्टेशन चलाती है. ये रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने का काम करता है.
21 मार्च को होगी रिलीज
इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है. फिल्म में सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि इमरान हाशमी के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ' नील और आनंद तिवारी ने अहम किरदार निभाए हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में प्रीमियर होगी.