नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के कारण बीते दिनों से दूरदर्शन पर 'रामायण (Ramayan)' का फिर प्रसारण किया जा रहा है. इस एतिहासिक सफलता पाने वाले धारावाहिक को लोगों ने एकबार फिर अपना प्यार दिया. आज के एपिसोड में दिखाया गया कि राम ने रावण का वध कर दिया. तो अब सबके मन में सवाल है कि क्या रामायण का रावण वध के साथ ही प्रसारण भी बंद हो जाएगा.  लेकिन आपको बता दें कि अब इस धारावाहिक के खत्म होने के बाद इसी समय पर उत्तर रामायण यानी 'लव-कुश (Luv Kush)' का प्रसारण करने का निर्णय लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के अनुसार रामायण के क्रेज को देखते हुए अब दूरदर्शन ने 'लव-कुश (Luv Kush)' के दोबारा प्रसारण का फैसला किया है. बता दें कि लव-कुश 1988 में दूरदर्शन पर 'उत्तर रामायण' के नाम से प्रसारित किया गया था. इसे भी रामानंद सागर ने ही बनाया था. लव-कुश के प्रसारण की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट के जरिए दी.



इस ट्वीट ने शशि शेखर ने कहा, 'रामायण के प्रति लोगों के क्रेज को देखकर हमने लव कुश के प्रसारण करने का फैसला किया है. शनिवार को रावण वध के साथ ही रामायण का समापन होगा, जबकि रविवार की सुबह रामायण के आखिरी एपिसोड का पुन: प्रसारण होगा. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि रविवार रात से दर्शख 'उत्तर रामायण' यानी लव कुश (Luv Kush) की कहानी देख सकते हैं. यह पौराणिक धारावाहिक दूरदर्शन पर रविवार 19 अप्रैल से रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. रात को 9 बजे उत्तर रामायण के फ्रेश एपिसोड्स दिखाए जाएंगे और सुबह 9 बजे रिपीट टेलीकास्ट होगा.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें