Ahan Shetty Breakup: शादी की अफवाहों के बीच ब्रेकअप पर लगी मुहर, 11 साल का रिश्ता तोड़ अलग हुए तान्या और अहान
Ahan Shetty and Tanya Shroff: सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी पिछले 11 सालों से तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे थे. लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है.
Ahan Shetty and Tanya Shroff Breakup: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह है उनकी लव लाइफ. खबर है कि गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ संग उनका रिश्ता अब खत्म हो गया है. उनका ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है और अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं. कुछ समय पहले तक दोनों की शादी की अफवाहें थीं लेकिन इस बीच आ गई ब्रेकअप की खबर.
अहान के स्कूल का प्यार हैं तान्या
कहा जाता है कि अहान शेट्टी जिस स्कूल थे उसी में तान्या भी साथ पढ़ती थीं और इसी दौरान दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा. स्कूल छूटा लेकिन इनका साथ नहीं छूटा. पिछले 11 सालों से ये एक दूसरे के साथ हर मोड़ पर खड़े दिखे. यही वजह थी कि इनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देख इनकी शादी के कयास लगाए जा रहे थे. खासतौर से अथिया शेट्टी की शादी के बाद खबर थी कि अब अहान शेट्टी भी जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
लेकिन शादी की अफवाहों के बीच खबर आई इनके ब्रेकअप की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनके करीबी दोस्त ने ये कन्फर्म किया है कि एक महीने पहले ही दोनों इस रिश्ते को तोड़ चुके हैं. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं जो इनके लिए मुश्किल था लेकिन अपनी मर्जी से दोनों ने ये फैसला लिया. हालांकि इनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ है इसे लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है.
2021 में अहान शेट्टी ने किया था डेब्यू
अहान ने 2021 में रिलीज हुई तड़प फिल्म से डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद वो किसी और फिल्म में अब तक नहीं दिखे. जबकि तान्या फैशन डिजाइनर हैं. आदर जैन की शादी में दोनों पहली बार साथ दिखे थे इसके अलावा अहान की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी तान्या नजर आई थी.