दिवाली पर बड़ा धमाका, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म `आजाद` का पोस्टर आउट, `सूबेदार` बन रौब में दिखे अनिल कपूर
Ajay Devgn और अनिल कपूर की फिल्म का पोस्टर दिवाली पर रिलीज कर दिया गया है. दोनों फिल्मों का पोस्टर दमदार है और इनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
2 Films Azaad And Subedaar: दिवाली पर अजय देवगन और अनिल कपूर ने अपनी फिल्मों का पोस्टर शेयर कर दिया है. अजय की फिल्म 'आजाद' है जिसमें वो घोड़े पर सवार दिखे तो वहीं अनिल कपूर गुस्से में तिलमिलाए पोस्टर में दिखे. इन दोनों ही फिल्मों के लुक जैसे ही रिवील हुए तो फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर पहुंच गया.
अजय देवगन की 'आजाद'
सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की फिल्म आजाद के पोस्ट की. इस फिल्म के पोस्टर में अजय का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा लेकिन वो घोड़े पर बैठे जरूर नजर आए. इस पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्टर ने लिखा- 'कहानी यारी की, कहानी वफादारी की कहानी आजाद की. साल 2025 जनवरी में थिएटर में रिलीज होगी.' ये रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म है तो वहीं इसमें अजय का भतीजा अमन भी होगा.
'सूबेदार' की शूटिंग शुरू
वहीं अनिल कपूर ने फिल्म सूबेदार की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसकी एक फोटो शेयर की. इसमें अनिल गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर मेन लीड हैं. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं. इससे पहले सुरेश त्रिवेणी 'जलसा' और 'तुम्हारी सुलु' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.
'2 करोड़ दो वरना मार देंगे...' बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को मिली तीसरी धमकी
'सूबेदार' में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान भी हैं. फिल्म में राधिका अनिल कपूर की बेटी श्यामा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 'सूबेदार' में सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाई गई है.इसमें वह तमाम परिस्थितियों के बीच जीवन जीने की चुनौतियों से जूझता है और अपनी बेटी के साथ अपना रिश्ता कैसा संभलता है ये दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अपने भीतर के दुश्मनों से लड़ना होगा. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.