Maidaan Trailer: फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की दमदार कहानी, ट्रेलर में दिखा अजय देवगन का शानदार अंदाज
Maidaan Trailer Out: अजय देवगन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म `मैदान` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का आने का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चुका है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
Ajay Devgn Maidaan Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस साल काफी बिजी रहने वाले हैं. एक्टर इस साल अपने फैंस के लिए कई बड़ी फिल्में लेकर आने वाले हैं, जिनको लेकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल एक्टर की बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसी बीच अजय देवगन के फैंस काफी समय से उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैदान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हैं, जिसके कई पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुके हैं.
फैंस काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का आने का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चुका है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, इस ट्रेलर रिलीज के साथ फैंस के अंदर फिल्म रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक दिन पहले एक्टर ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी करते हुए ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी.
दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं. ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के अंदर साल 1952 से लेकर साल 1962 तक फुटबॉल खेल के दौर के बारे में दिखाया जाएगा. कोरोना से पहले फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया था और साल 2019 में ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन कई कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज में काफी लंबा समय लग गया.
फिल्म में नजर आने वाले कलाकार
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियमणि, गजराज राव भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद ‘शैतान’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर एक्टर सुर्खियों में बने हैं. साथ ही फैंस उनकी सभी फिल्मों को लेकर फैंस खूब एक्साइटेड हैं. उनकी ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली है.