रिलीज हुआ अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर `नाम` का ट्रेलर, क्यों 10 साल तक तरसती रही ये फिल्म
Ajay Devgn Naam Trailer : अजय देवगन और अनीस बज्मी की एक्शन थ्रिलर फिल्म `नाम` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें अजय देगवन ने लीड रोल निभाया है. मगर क्या आप जानते हैं ये फिल्म दस साल बाद क्यों रिलीज हो रही है. चलिए बताते हैं कारण.
'सिंघम अगेन' से धूम मचा रहे अजय देवगन की फिल्म 'नाम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है. यह एक्शन थ्रिलर 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है. लेकिन 'नाम' का ट्रेलर 90s वाला एक्सपीरियंस देती है. वजह ये है कि ये 10 साल तक रिलीज के लिए तरसती रही है. चलिए दिखाते हैं ट्रेलर.
"सिंघम अगेन" की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. मगर 10 साल पुरानी फिल्म के साथ. अनीज और अजय की ये फिल्म 10 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी. मगर कुछ कारणों की वजह से ये अब तक रिलीज नहीं हो पाई थी.
'नाम' 10 साल बाद रिलीज हो रही
10 साल का लंबा वक्त 'नाम' के ट्रेलर पर भी देखने को मिलता है. कैमरा वर्क से लेकर पिक्चर क्वालिटी आपको दशक पुराने वाली वाइब देती है. अजय देवगन का लुक भी काफी बदला बदला सा लगता है. अब देखना ये होगा कि बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन का दावा तो करती है लेकिन कितना खरा उतरती है.
'नाम' का म्यूजिक
'नाम' को रूंगटा एंटरटेनमेंट के अनिल रूंगटा और स्नीगधा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है. फिल्म का संगीत, जिसे हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद की जोड़ी ने तैयार किया है. 'नाम' का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को पूरे देश में सिनेमाघरों में होगा.
अजय और अनीस का
वैसे तो दिवाली पर अनीस बज्मी और अजय देवगन आमने सामने हैं. अनीस की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है तो अजय देगवन की सिंघम अगेन. दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इससे पहले अनीस बज्मी और अजय देवगन ने 'दीवानगी', 'प्यार तो होना ही था' और 'हलचल' में साथ में काम किया है.
क्यों अटक गई थी 'नाम'
'नाम' की शूटिंग साल 2014 में हुई थी, लेकिन फिल्म के एक निर्माता की मौत के कारण इसमें देरी हुई. इस वजह से अजय देगवन और अनीस की फिल्म को 10 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. अब फाइनली ये 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.