Ajay Davgn Zee Real Heroes Awards 2024: 33 साल पहले 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें उनकी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जैसे 'सिंघम', 'गोलमाल', 'गोलमाल अगेन', 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'तान्हाजी' और 'सिंघम अगेन'. हाल ही में अजय देवगन को जी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 में 'इम्पैक्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार' का अवॉर्ड दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय देवगन को ये अवॉर्ड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार योगदान और काम के लिए मिला है. अजय बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं. अपनी वर्सेटिलिटी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त योगदान के लिए पहचाने जाने वाले अजय ने अपने करियर में खुद को एक शानदार और दमदार कलाकार के तौर पर कायम की है. ये सम्मान उनके एक एक्टर, निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी उनके प्रभाव को दिखाती है. 



शानदार परफॉर्मेंस से बनाई खास पहचान 


अजय देवगन ने अपने लंबे करियर में अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. उनकी गहरी एक्टिंग और किरदारों में पूरी तरह ढलने की कला ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई. उनकी मेहनत और सिनेमा के लिए जुनून की वजह से ही वे भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक माने जाते हैं. इतना ही नहीं, उनकी शानदार फैन फॉलोइंग हैं, जो उनको बेहद प्यार करते हैं. 


नहीं देखी होगी ऐसी जबरदस्त हॉरर फिल्म, कांप जाएगी रूह; फटी रह जाएंगी आंखें; इसके आगे कुछ नहीं 'कांतारा'-'तुम्बाड'


पिछले साल अजय की फिल्मों ने खूब की कमाई  


2024 में अजय को 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर पुरस्कार' से भी नवाजा गया था. पिछले साल उनकी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए खूब कमाई. उनकी हर फिल्म ने उनकी काबिलियत को और मजबूत किया. फिल्म 'भोला' में अजय ने एक दमदार और ईमानदार इंसान का किरदार निभाया, जो खतरनाक परिस्थितियों में फंस जाता है. इसके अलावा, 'मैदान' जैसी बायोपिक में एक फुटबॉल कोच के किरदार में नजर आए. 



एक्टर के साथ-साथ निर्माता के तौर पर भी बनाई पहचान


'सिंघम अगेन' में भी उन्होंने बाजीराव सिंघम के किरदार में अपनी पहचान को और मजबूत किया. साथ ही उन्होंने 'शैतान', 'औरों में कहां दम था' और 'नाम' जैसी फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया. एक्टक के तौर पर ही नहीं, अजय ने एक निर्माता के तौर पर भी भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. उनके इन्हीं योगदानों के चलते उन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया. उनकी हर नई फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.