Akshay Kumar Shooting: अक्षय ने शुरू कर दी नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्म के रीमेक की शूटिंग, गरीबों को बैठाएंगे हवाई जहाज में
Akshay Kumar Remake: बॉलीवुड की रीमेक फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही हैं. ताजा मामला विक्रम वेधा है. मगर फिर भी अक्षय कुमार बहुत उम्मीदों के साथ तमिल फिल्म सोराराई पोटारू के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. वह इसमें गरीबों को हवाई जहाज की यात्रा कराते नजर आएंगे.
Akshay Kumar Next Film: अक्षय कुमार ने अपनी एक और नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म तमिल एक्शन ड्रामा सोराराई पोटारू का हिंदी रीमेक है. फिल्म के चार दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए अक्षय और राधिका मदान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हैं और शूट खत्म होने के बाद वे रायपुर में अगली शूटिंग करेंगे. सोराराई पोटारू को 2020 में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था. इसके साथ चार अन्य अवार्ड भी उसके ही खाते में गए थे. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीन प्ले और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर. अब अक्षय इस फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं, परंतु ओरीजनल फिल्म का हिंदी डब वर्जन अमेजन प्राइम पर पहले से उड़ान नाम से मौजूद है.
शुरुआत नई एयर लाइन की
नेशनल अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म की कहानी कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है. उनकी किताब सिंप्ली फ्लाईः अ डेक्कन ओडीसी पर आधारित यह फिल्म गोपीनाथ की कहानी है. गांवों से आने वाले गोपीनाथ एयर डेक्कन की स्थापना की थी और उनका सपना था कि हवाई जहाज में यात्रा के लिए टिकट इतने सस्ते होने चाहिए कि हर भारतीय विमान में उड़ान भर सके. इसी सपने को साकार करते हुए उन्होंने 2003 में डेक्कन एयरलाइन की शुरुआत की और धीरे-धीरे उसे विस्तार दिया. एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने एक रुपये में एयरलाइन के टिकट बेचे. हालांकि बाद में कंपनी घाटे में चली गई और माल्या की किंगफिशर ने इसे खरीद कर अपनी एयरलाइन में शामिल कर लिया.
फ्रेश म्यूजिक, फ्रेश गाने
इस फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके साथ अपर्णा बालमुरली तथा परेश रावल अहम रोल में थे. सुधा कोंगारा ने फिल्म का निर्देशन किया है. सुधा हिंदी रीमेक का भी निर्देशन कर रही हैं. उन्होंने आर.माधवन और रितिका सिंह को लेकर हिंदी में साला खड़ूस (2016) बनाई थी. इस साल अप्रैल से रीमेक पर काम शुरू हो गया था और इसके लिए अलग बैकग्राउंड संगीत तथा फ्रेश गाने तैयार किए जा रहे हैं. फिल्म की पटकथा में भी हिंदी के हिसाब से कुछ बदलाव किए जाने की खबर है. असल में यह फिल्म कोरोना काल में थियेटर में नहीं पहुंच सकी थी, तब सूर्या ने इसे डायरेक्ट ओटीटी पर किया था. ओटीटी पर उनकी जय भीम भी खूब देखी और सराही गई. ओटीटी पर रिलीज के बाद दोनों फिल्मों को कोरोना के बाद थियेटरों में भी लगाया गया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर