Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Animal Party: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों एनिमल की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड एक्शन ड्रामा फिल्म ने साल 2023 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को हिलाकर रख दिया है. लेकिन आज हम यहां एनिमल (Animal Movie) की सक्सेस पर नहीं बल्कि आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir) के एक वायरल वीडियो को लेकर बात करने जा रहे हैं. एनिमल की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट, मां नीतू कपूर और ससुर महेश भट्ट के साथ पहुंचे थे. पूरी फैमिली ने एनिमल की सक्सेस बैश पर पैपराजी के सामने खूब पोज दिए, लेकिन फिर आलिया भट्ट स्टेज से रणबीर को कुछ कहते हुए उतर गईं...जिसे देख नेटीजन्स एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया नहीं चुराना चाहती थीं रणबीर की लाइमलाइट! 


एनिमल की सक्सेस पार्टी से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया अपनी फैमिली के साथ स्टेज पर पोज कर रहे हैं. फिर अचानक ही आलिया (Alia Bhatt Video), रणबीर से कुछ कहती हैं और स्टेज से उतरकर साइड में आकर खड़ी हो जाती हैं. रणबीर, नीतू और महेश भट्ट भी फिर आलिया के पीछे-पीछे स्टेज से उतरने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया, रणबीर को स्टेज से उतरने से रोकती हैं और वापस पैपराजी के सामने फोटो सोलो फोटो क्लिक कराने के लिए भेजती हैं. रणबीर मना भी करते हैं लेकिन आलिया उन्हें आखिर में भेज ही देती हैं.  




रणबीर ने क्लिक कराई फोटो, मुस्कुराती रहीं आलिया 


वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जब तक रणबीर (Ranbir Kapoor Movies) स्टेज पर नहीं जाते और सोलो पिक्चर के लिए पोज नहीं करते आलिया वहीं खड़े होकर देखती रहती हैं.  इस दौरान आलिया के चेहरे पर एक प्राउड वाइफ वाली स्माइल देखने को मिलती है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस वायरल वीडियो को देख नेटीजन्स खूब इंप्रेस हो रहे हैं. और कपल की खुशी और प्यार की दुहाई दे रहे हैं.