फिर फूटा Alia Bhatt पर लोगों का गुस्सा, डबल स्टैंडर्ड के लिए हुईं ट्रोल
ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट. खुद को एनिमल लवर बताने बाली, जानवरों के लिए आवाज उठाने वाली आलिया भट्ट को गूची ब्रांड को एंडोर्स करना महंगा पड़ गया है. अपने डबल स्टैंडर्ड के लिए आलिया एक बार फिर से ट्रोल हो रही हैं.
Alia Bhatt: अक्सर बॉलीवुड में सितारें कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. जिस वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं . अब इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt). आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपना नाम, अपनी पहचान बनाई है. उनका नाम अब सिर्फ बॉलीवुड तक सीमीत नहीं रह गया. वो अब इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर बन चुकी हैं. आलिया को गूची (Gucci) का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया है. हाल ही में वो गूची के इवेंट के लिए साउथ कोरिया की राजधानी सियोल पहुंची. जहां वो अपने लुक्स से लाइमलाइट में बनी रहीं.
Gucci ब्रांड को इस्तेमाल करने के लिए हुई ट्रोल
ऐसे में आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जहां वो कहती दिखाई दे रही हैं कि वो जानवरों से बहुत प्यार करती हैं. उनके जीवन का मोटिव जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ना है. आलिया लोगों को कहती नजर आ रही हैं कि आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि जो प्रोडक्ट्स आप इस्तेमाल करते है वो कैसे बने हैं. वो आगे कहती है कि मैं हमेशा किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले ये चेक करती हूं कि इसमें जानवरों को नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया है. अब आलिया अपनी इस इंटरव्यू की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
"एनिमल से प्यार करने का आलिया करती हैं ढ़ोंग"
दरअसल, लोगों का कहना है कि खुद को ऐनिमल लवर बताने वाली आलिया भट्ट गूची जैसे ब्रांड को कैसे एंडोर्स कर सकती हैं. आपको बता दे गूची के प्रोडक्ट्स क्रुएल्टी फ्री नहीं है. इस ब्रांड के बैग, मेकअप प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है. जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोग आलिया को पाखंडी बुला रहे हैं. लोगों का कहना है कि, "आलिया सिर्फ एनिमल से प्यार करने का ढ़ोंग करती हैं". हालाकिं आलिया की तरफ से इस पर ऑफिशयली अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है.