रणबीर कपूर के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आईं Alia Bhatt, खुद को घर पर किया क्वारंटीन
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. उन्होंने लिखा, `हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं और डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं.`
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं और अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों को भी इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, आमिर खान और तारा सुतारिया के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी.
घर पर क्वारंटीन हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. मैं घर पर ही हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. आप सभी अपना ख्याल रखें.'
रणबीर कपूर भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि आलिया भट्ट से पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रणबीर 9 मार्च को कोविड से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद से वो क्वारंटीन रहे थे. हालांकि रणबीर की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है और वो अपने काम पर वापस लौट चुके हैं.
उन्होंने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'फरहान को रैंचो का पीछा करना था और वायरस हमेशा से ही उन्हें फॉलो कर रहा था, लेकिन इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोरोना भी जल्द ही ठीक हो जाएगा. हालांकि, यह ऐसी जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू पहुंचे. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.'