Bollywood Actress: बॉलीवुड अभिनेत्रियों अमीषा पटेल और सनी लियोनी को फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने नोटिस भेज कर अपने ऑफिस में 25 जुलाई को तलब किया है. इस नोटिस के मुताबिक दोनों अभिनेत्रियों ने शिकायतकर्ता फिल्म निर्माताओ की रकम वापस नहीं की है. इम्पा की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अमीषा पटेल और सनी लियोन पर आरोप है कि उन्होंने इन निर्माताओं की फिल्मों में काम करने के लिए पैसे लिए थे, मगर फिर काम नहीं किया. काम न करने पर इन एक्ट्रेसों ने निर्माताओं के पैसे नहीं लौटाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिषा पर लगे आरोप
मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने बताया कि ये पैसों के लेन देन का मामला है. निर्माताओं की शिकायत के आधार पर अमीषा पटेल और सनी लियोन को कई बार मध्यस्थता के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. अगर वह 25 जुलाई को कार्यालय में उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ संस्था के तरफ से कार्रवाई की जा सकती है. इम्पा से मिली जानकारी के मुताबिक अमीषा पटेल ने निर्माता हरीश पटेल से साल 2017 में 2.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 65 लाख रुपये लिए थे, लेकिन आज तक उन्होंने पैसे नहीं लौटाए.


सनी लियोनी के खिलाफ शिकायत
बताया जाता है कि अमीषा पटेल की ओर से पिछले कुछ साल में कई चेक दिए गए, लेकिन वे बाउंस हो गए. चेक बाउंस को लेकर निर्माता हरीश पटेल ने मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की है. वहीं, दूसरे मामले में अभिनेत्री सनी लियोन को मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने निर्माता विनोद बच्चन की शिकायत पर तलब किया है. इम्पा के मुताबिक निर्माता विनोद बच्चन ने सनी लियोन को साल 2015 में अपनी फिल्म यारों की बारात के लिए अनुबंधित किया था. लेकिन फिल्म साइन करने के दो महीने बाद अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. लेकिन, इस फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट को सनी ने अब तक वापस नहीं किया है.