Amitabh Bachchan के साथ होने वाली है अनहोनी, इस एक्ट्रेस को एक दिन पहले चल गया था पता और फिर...
Amitabh Bachchan Accident: साल 1982 में, फिल्म `कुली` (Coolie) के दौरान एक्टर अमिताभ बच्चन का एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था जिसकी वजह से कई महीनों तक वो आयसीयू में थे और उनकी जान बचना नामुमकिन लग रहा था. अमिताभ बच्चन के साथ ये अनहोनी होने वाली है, इसकी भनक एक एक्ट्रेस को एक दिन पहले ही लग गई थी. उन्होंने अमिताभ बच्चन को फोन करके...
Smita Patil Sixth Sense: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महायक कहा जाता है. एक्टर ने कई बड़ी फिल्में की हैं जो काफी हिट भी रही हैं और आज भी लोगों को इनकी याद है. ऐसी ही एक फिल्म 'कुली' (Coolie) थी जिसमें अमिताभ बच्चन के काम के साथ-साथ एक और चीज को याद किया जाता है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का एक बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस एक्सीडेंट की वजह से अमिताभ बच्चन कई महीनों तक आयसीयू में भी भर्ती रहे थे. बता दें कि उस साल, एक्सीडेंट के एक रात पहले, अमिताभ बच्चन को एक एक्ट्रेस का फोन आया जिन्हें पहले ही यह इल्हाम हो गया था कि अमिताभ बच्चन के साथ अनहोनी होने वाली है. आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं और इन्होंने एक्सीडेंट से पहले बिग बी से क्या कहा था...
Big B के एक्सीडेंट का इस एक्ट्रेस को पहले पता चल गया था
बता दें कि यहां एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) की बात हो रही है. एक बेहतरीन अदाकारा, स्मिता पाटिल के लिए यह कहा जाता था कि उनके पास एक सिक्स्थ सेंस था और इसको अमिताभ बच्चन ने खुद महसूस किया था. अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 1982 में अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ, उसके एक दिन पहले स्मिता पाटिल को उसका इल्हाम हो गया था और उन्होंने अमितजी को फोन भी किया था.
एक रात पहले Smita Patil ने Amitabh Bachchan को किया था फोन
अमिताभ बच्चन अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि जिस दिन एक्सीडेंट हुआ उससे एक दिन पहले होटल में उनको एक फोन आया और ऑपरेटर ने कहा कि स्मिता पाटिल का फोन आया है. अमिताभ बच्चन को पहले लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन फिर उन्होंने फोन उठा लिया; लाइन पर स्मिता पाटिल ही थीं. स्मिता ने अमिताभ बच्चन से कहा- 'अमितजी, आपको डिस्टर्ब करने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन क्या आप ठीक हैं?'
इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया कि वो ठीक हैं. आगे से स्मिता पाटिल ने कहा-' नहीं मैं बस अभी उठी हूं क्योंकि मुझे एक बहुत बुरा सपना आया है. मैं बस आपको फोन करके यह पूछना चाहती थी कि आप ठीक हैं या नहीं.'
इस फोन के अगले दिन ही अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हो गया था. अमिताभ बच्चन बताते हैं कि स्मिता पाटिल उन्हें अस्पताल में देखने भी आती थीं और फिर जब अमिताभ बच्चन अस्पताल से घर आ गए, तब भी वो हर शाम आकर उनकी सेहत के बारे में पूछा करती थीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.