नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महानायक 24 घंटे में घर वापस आ जाएंगे. इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. खबर के अनुसार, 'यह कुछ नहीं है, केवल एक मोतियाबिंद सर्जरी हुई है. अमिताभ बच्चन अगले 24 घंटों में घर वापस आ जाएंगे.'


पहले ही दिया था संकेत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था. उन्होंने संकेत देते हुए लिखा था, 'मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ.'


नहीं बताई थी सर्जरी की वजह


हालांकि, उन्होंने चिकित्सा स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही उस प्रक्रिया के बारे में बात की, जिससे उन्हें गुजरना था. अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए चिंतित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. हालांकि अभिनेता के कार्यालय को विवरणों की आधिकारिक पुष्टि करना अभी बाकी है.



इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana के लिए स्पेशल हैं ये दो फिल्में, जानिए वजह



पिछले साल हुआ था कोविड-19 का संक्रमण 


पिछले साल बिग बी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे.




इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी 


बिग बी की बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं. उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसके अलावा वह 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं.


इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Health Update: बिग बी की सेहत बिगड़ी, होने जा रही है सर्जरी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें