Amitabh Bachchan Letter For Nimrat Kaur: ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार काफी समय सुर्खियों में बने छाए हुए हैं. ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच काफी मतभेद चल रहे हैं, जिसके चलते ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अलग हो सकते हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर न तो ऐश्वर्या और न ही बच्चन परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है. इसी बीच अभिषेक बच्चन का नाम उनकी फिल्म 'दसवीं' की को-एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ जोड़ा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के अफेयर की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. हालांकि, इन खबरों को लेकर भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खत तेजी से वायरल हो रहा है, जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस के नाम लिखा था. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस लेटर को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और साथ ही अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ करते हुए उनको इसके लिए धन्यवाद भी कहा था. अब ये पोस्ट वायरल हो रहा है. 



अमिताभ बच्चन ने लिखा था निम्रत को लेटर


दरअसल, ये लेटर बिग बी ने दो साल पहले यानी 2022 में लिखा था. निम्रत कौर ने ये लेटर 2022 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस पोस्ट में निम्रत ने बिग बी का धन्यवाद करते हुए लिखा था. लेटर में अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'दसवीं' में निम्रत कौर के अभिनय की खूब तारीफ की थी और उनके अभिनय को 'असाधारण' बताया था. उन्होंने उनके अभिनय में दिखाई गई 'बारीकियां, हाव-भाव' की भी तारीफ की. बिग बी ने निम्रत को उनकी एक्टिंग के लिए बधाई दी थी. उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. 


पकड़ा गया शाहरुख खान को धमकी देने वाला आपोरी! छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी; पेशे से वकालत करते है फैजान खान



निम्रत कौर ने भी खास अंदाज में किया था धन्यवाद


निम्रत ने बिग बी का धन्यवाद करते हुए लिखा, '18 साल पहले जब मैंने मुंबई शहर में कदम रखा था, तो ये सोचा भी नहीं था कि अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद करेंगे और एक टेलीविजन विज्ञापन में मेरी सराहना करेंगे और सालों बाद एक फिल्म में मेरे किए गए प्रयास के लिए एक नोट और फूल भेजेंगे. ये सब मेरे लिए एक दूर का सपना था, शायद किसी और का, मेरा अपना भी नहीं. अमिताभ बच्चन सर आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद. आज अल्फ़ाज़ और भावनाएं, दोनों कम पड़ रही हैं'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.