पिता चंकी पांडे की फिल्में देख क्यों `ट्रॉमेटाइज` हो जाती थीं अनन्या? बोलीं- `मुझे डर लगता था...`
Ananya Panday: हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे की फिल्मों के बारे में बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया. अनन्या ने बताया कि वो बचपन में अपने पापा चंकी पांडे की फिल्में देखना बंद कर चुकी थीं, जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएगे.
Ananya Panday On Dad Chunky Panday Films: 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे के अपने 5 साल के करियर में 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में अनन्या ने अपनी पहरी वेब सीरीज 'Call Me Bae' से ओटीटी डेब्यू भी दे दिया है. ये तो आप सभी जानते ही हैं कि अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो बचपन अपने पिता की फिल्में देखना पसंद नहीं करती थीं.
जी हां, अपने हालिया इंटरव्यू में अनन्या ने खुद इस बाद का खुलासा करते हुए बताया कि वो बचपन में अपने पिता की फिल्में देखना अवॉइड करती थीं. हाल ही में, 'वी आर युवा' के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उनके पिता की कई फिल्मों को देखकर वे 'ट्रॉमेटाइज' हो गई थीं और इसलिए उन्होंने उनकी और फिल्में देखना बंद कर दिया था. अनन्या ने बताया, 'मैं ज्यादा नहीं देखती थी, क्योंकि मुझे डर लगता था कि फिल्म में आप मर जाएंगे. मुझे याद है जब मैंने 'D Company' देखी थी'.
अनन्या इसलिए नहीं देखती थी पापा की फिल्में
अनन्या ने आगे बताया, 'और अचानक आप फिल्म में गोली खा कर मर गए थे. मुझे लगा कि सच में ऐसा हो रहा है, जबकि आप ठीक मेरे पास बैठे थे. मैं इतना डर गई थी कि मैंने फिर से ज्यादा आपकी फिल्में नहीं देखी क्योंकि मुझे लगता था कि आप हर फिल्म में मरने वाले हो'. वहीं, अपनी एक्टिंग के बारे बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'जब मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी, तो मैंने आपकी तरह सोचा था क्योंकि जो फिल्में मैं देखती थी, वो ज्यादातर मसालेदार और कमर्शियल होती थीं'.
हर तरह की फिल्में करना चाहती हैं अनन्या
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी! मुझे नहीं पता था कि और भी चीजें की जा सकती हैं. वो शायद मेरे डीएनए में है. मेरी पहली तीन फिल्मों के दौरान मुझे नहीं पता था कि मैं अपने किरदार में क्या नया दे सकती हूं. 'गहराइयां' फिल्म में शाकुन बत्रा ने मुझे एक्टिंग के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया और उस प्रोसेस का मुझे बहुत मजा आया. आगे मैं दोनों तरह की फिल्में करना चाहती हूं'. बता दें, उनको हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की 'CTRL' देखा गया था और अब वे 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.