Ananya Pandey Chunky Panday Struggle: कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने हाल ही में अपने पिता चंकी पांडे के करियर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो बड़ी हो रही थीं तो उस वक्त उन्होंने अपने फादर की लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे. जिसकी वजह से उन्हें ये पता है कि जब सक्सेस मिलती है तो कैसे आपको खुद को जमीन से जोड़े रहना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे वक्त तक नहीं था उनके पास काम
अनन्या पांडे ने ये सब बातें राज शमानी के पॉडकास्ट में कहीं. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे पिता चंकी पांडे 80s से 90s से में काफी बड़े स्टार थे. वो थोड़े अलग तरह के रोल्स करना चाहते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि मैंने उन्हें बिना काम के घर बैठे देखा है. मैं जब छोटी थी, तब मैं सिर्फ एक या दो बार ही बार उनके साथ सेट पर गई थी. ऐसा नहीं था कि वो बहुत फिल्में कर रहे होंगे. बड़ा स्टार होने के बाद भी इन्होंने जिंदगी में आने वाले बदलावों को आसानी के स्वीकार किया. ये एक ऐसी चीज है जो मुझे हमेशा लगता है कि उनसे सीखनी चाहिए.' 


 



निभाए हर तरीके के रोल
अनन्या ने कहा कि 'मेरे फादर ने हर तरह के रोल को पर्दे पर निभाया है. सपोर्टिंग से लेकर निगेटिव तक के. हर तरह की भाषा वाली फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बिग मसाला फिल्मों से लेकर बड़ी फिल्म के एक छोटे से रोल में अपनी गहरी छाप छोड़ी.'


'सन ऑफ सरदार' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के जवान बेटे की कार एक्सीडेंट में मौत, नशे में धुत दोस्त चला रहा था गाड़ी



'वह अंजान थीं...', महाठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने दी दलील


कॉल में देखकर क्या बोले चंकी


अनन्या ने कहा कि 'कॉल में बे' देखकर उन्होंने कहा कि 'मैंने तुम्हें कभी कोई एडवाइज नहीं दी. अपने करियर के इस मुकाम पर ओटीटी शो करना. लेकिन तुम्हें इतना प्यार मिला ,ये देखकर मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हें जो ठीक लगता है वो करो.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.