Animal Box Office Collection: `एनिमल` की नहीं थम रही रफ्तार, रणबीर कपूर की फिल्म अब 500 करोड़ी बनने को है तैयार!
Animal Box Office Collection Day 5: एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दिखा रही है. रणबीर कपूर की फिल्म महज पांच दिनों में 481 करोड़ से ज्यादा बिजनेस वर्ल्डवाइड कर चुकी है.
Ranbir Kapoor Movie Total Collection: रणबीर कपूर को स्टार से सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड फिल्म एनिमल साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनने से बस चंद ही कदम दूर है. जी हां...बिना स्पेशल हॉलीडे रिलीज के बावजूद एनिमल बॉक्स ऑफिस के एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती ही जा रही है. एनिमल (Animal Movie) ने रिलीज के पांचवे दिन 34.02 करोड़ का बिजनेस किया है. पांचवे दिन की कमाई के बाद एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ से चंद कदम दूर रह गया है.
बॉक्स ऑफिस पर खूब गरज रही है एनिमल
फिल्म क्रिटिक तारण आदर्श ने एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पांचवे दिन के आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जिनके अनुसार, एनिमल ने नॉन हॉलीडे मंगलवार को हिंदी लैंग्वेज में पांचवे दिन 34.02 करोड़ का बिजनेस किया है.जिसके बाद फिल्म का हिंदी लैंग्वेज में टोटल कलेक्शन 250.66 करोड़ हो गया है. साउथ में भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर एनिमल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, मंगलवार को 3.80 करोड़ कमाने के बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 284.05 करोड़ रुपए हो गया है.
500 करोड़ी बनने से चंद कदम दूर है एनिमल
टी-सीरीज ने भी एनिमल के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी हैं. संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga Movie) निर्देशित फिल्म 5वें दिन तक 481 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. अब देखना यह होगा कि एनिमल की रफ्तार कहां जाकर रुकती है या फिर एक्शन-ड्रामा मूवी जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक करके साल 2023 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बनती है. बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.