Animal Film: 'एनिमल' में खूंखार और खतरनाक बने बॉबी देओल (Bobby Deol) के रोल के चर्चे हर तरफ है. फिल्म में बॉबी का रोल भले ही कुछ देर का था लेकिन दमदार था. लेकिन बॉबी के कम स्क्रीन स्पेस को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉबी देओल के कम स्क्रीन स्पेस दिए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉबी को लेकर क्या बोले संदीप?
बीते कई दिनों से बॉबी का फिल्म में कम स्क्रीन स्पेस लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा था. अब इन सब सवालों का जवाब संदीप ने हाल ही में FM कनाडा को दिए इंटरव्यू में किया. संदीप ने कहा- 'मुझे पता है कि जब से फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ था तब लोग समझ गए थे कि फिल्म के विलेन बॉबी ही हैं. इसलिए वो बॉबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म की शुरुआत के 15 मिनट बाद से फिल्म में विलेन को लेकर टेंशन शुरू हो गई थी. क्योंकि उसका चेहरा नहीं दिखाया गया था.'


 



 


दूल्हे के लिबास में एंट्री करवाई
'इंटरवेल के बाद मैंने सोचा कि उसका चेहरा दिखा दूं. लेकिन फिर मुझे लगा कि ये रुटीन जैसा हो जाएगा. इसलिए ऑडियंस को 28 से 30 मिनट और इंतजार करवाया और फिर विलेन को दूल्हे के लिबास में एंट्री करवाई.'


 


 



 


क्लाइमेक्स पर क्या बोले संदीप? 
'एनिमल' फिल्म में रणबीर और बॉबी का रनवे पर फाइट सीन काफी चर्चा में रहा. इस क्लाइमेक्स सीन पर बात करते हुए संदीप ने कहा- 'शुरुआत से ही मेरे दिमाग में था कि मैं हीरो और विलेन की शर्ट उतरवाऊंगा और रनवे पर फाइट करवाऊंगा. जब मैंने इमेजिन किया, तो सोचा कि ऐसा माचो मैन जिसकी बॉडी रणवीर से थोड़ी ज्यादा चौड़ी हो और ज्यादा पॉवरफुल हो. मुझे बॉबी के अलावा और कुछ ध्यान नहीं आया.'