IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: अनुभव सिन्हा की डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जो साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है. फ्लाइट काठमांडू से दिल्ली आ रही थी, लेकिन आतंकवादियों ने इसे कंधार ले जाकर हाईजैक कर लिया. सीरीज में विजय वर्मा, दीया मिर्जा और नसीरुद्दीन शाह जैसे जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, सीरीज अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. सोशल मीडिया पर जहां सीरीज को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तो कुछ इस बैन तक करने की मांग कर रहे हैं, जिसके पीछे का कारण है सीरीज में आतंकियों के नाम, जिनको बदल दिया गया है. इस सीरीज में कुछ 6 एपिसोड है, जिनमें यात्रियों की उस दर्दनाक सफर को दिखाया गया है, जिसका सामना उन्होंने उस समय किया था. इस मामले को लेकर नेटफ्लिक्स हेड को तलब किया गया था, जिन्होंने इनमे बदलाव की बात कहीं. 



दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार किया केस 


एएनआई की तरफ से दायर किए गए मुकदमे को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, जिसको लेकर सुनवाई निर्धारित की है. बता दें, रिलीज के बाद से ही अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को लेकर कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा मामला प्लेन हाईजैकर्स का है, जिनको एक खास धर्म से दिखाया गया है, जिसकी वजह से सीरीज और मेकर्स की खूब आलोचना हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि हाईजैक करने वाले आतंकवादियों को गलत तरीके से दिखाया गया है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.