Kirron Kher की बीमारी को लेकर Anupam Kher ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- आपकी दुआओं की जरूरत
किरण खेर (Kirron Kher) को ब्लड कैंसर हो गया है. इस बात की पुष्टि खुद उनके पति और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने की है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) के चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है. किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात की पुष्टि खुद उनके पति और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने की है. उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर इस बात की जानकारी लोगों से साझा की है.
अनुपम ने पोस्ट में कही ये बात
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, 'रूमर्स से परिस्थिति और बिगड़ती है, इसलिए मैं और सिकंदर आप सभी को जानकारी दे रहे हैं कि किरण खेर मल्टिपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर है.'
शानदार डॉक्टर्स कर रहे इलाज
इस पोस्ट में उन्होंने (Anupam Kher) आगे कहा, 'वो अभी इलाज करा रही हैं और मुझे यकीन है कि वो इससे जल्द ही पूरी ताकत के साथ उबरेंगी. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि उनका इलाज शानदार डॉक्टर्स की टीम कर रही है. वो हमेशा एक फाइटर रही हैं और हर चीज को उन्होंने बखूबी झेला है और उनसे बाहर भी निलली हैं.'
हो रही तेजी से रिकवरी
इस पोस्ट में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा, 'वो बहुत अच्छे दिल वाली हैं. इसलिए उनके पास बहुत से ऐसे लोग हैं, जो उन्हें प्यार करते हैं. इसलिए आप सब भी अपना प्यार उनके लिए भेजते रहिए. उनके लिए दुआ भी करते रहें. वो जल्द ही ठीक होने वाली हैं. तेजी से उनकी रिकवरी हो रही है. हम सभी आपके प्यार और समर्थन के लए आपको धन्यावाद कहते हैं.'
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दी थी जानकारी
बता दें, 31 मार्च को सांसद किरण खेर (Kirron Kher) की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस के उन सवालों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद (Arun Sood) ने जवाब दिया और बताया कि किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं. ये सुनकर सभी लोगों का सिर चकरा गया.
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद (Arun Sood) ने आगे कह, 'किरण खेर (Kirron Kher) पिछले साल 11 नवंबर को अपने चंडीगढ़ वाले आवास पर चोटिल हो गई थीं, जिसमें पता चला कि उनका बायां हाथ टूट गया. इसके बाद उन्होंने पीजीआईएमईआर में अपनी मेडिकल जांच कराई. जांच में पता चला कि उन्हें मल्टीपल मैलोमा (Multiple Myeloma) है. ये बीमारी उनके बायें हाथ और दाएं कंधे में फैल चुकी है. इसके उपचार के लिए उन्हें 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा.'
VIDEO
ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को मिलेगा दादा साहेब फालके पुरस्कार, PM मोदी ने दी बधाई
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें