मुंह पर टेप, बांधे हाथ... अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटी को कर लिया था `किडनैप`, खुद सुनाया किस्सा
Aaliyah Kashyap and Ida Ali: आलिया कश्यप और इदा अली का आलिया के घर पर काम करने वाले शख्स ने `किडनैप` कर लिया था. आलिया और इदा ने बताया कि उन्हें मुंह पर टेप लगा दी और हाथों को कुर्सी से बांध दिया था. दोनों बस रो रही थीं और चिल्ला रही थीं.
Aaliyah Kashyap and Ida Ali: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की बेटियों- आलिया कश्यप और इदा अली ने अपनी दोस्ती के बारे में बात की. आलिया और इदा दोनों आलिया कश्यप के पॉडकास्ट 'यंग, डंब और एंक्शियस' में बात कर रही थीं. इस दौरान दोनों ने एक किस्सा सुनाया और बताया कि दोनों के बीच एक 'ट्रॉमा बॉन्ड' भी है, जो 'किडनैपिंग' के साथ जुड़ा हुआ है. आलिया और इदा ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया, जब दोनों को 'किडनैप' कर लिया गया था. हालांकि, इदा ने इस अनुभव को 'ट्रॉमेटिक' बताया.
यह घटना तब की है, जब आलिया (Aaliyah Kashyap) और इदा (Ida Ali) एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं. आलिया ने बताया, 'वो एकदम क्रेजी था... जिन अनुभवों से हमे ट्रॉमा हुआ था, उनमें से एक का 'किडनैपिंग' था. टेक्निकली किडनैपिंग नहीं कह सकते, क्योंकि हम घर में ही थे. हम एक रॉबरी का हिस्सा बन गए थे.... ये वास्तव में ट्रॉमा देने वाला था.'' इस पर इदा कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता था.... हमें बंधक बना लिया गया था.'
निकाह के बाद सामने आई मुनव्वर फारूकी की पहली तस्वीर, वाइफ महजबीन का हाथ थाम काटा केक
इदा और मेरे मुंह पर टेप लगाया और कुर्सी से हमारे हाथों को बांध दिया
आलिया और इदा ने बताया कि हमारे पेरेंट्स एक साथ कहीं बाहर जा रहे थे, जबकि वे दोनों आलिया के घर में रहने वाली थीं. आलिया की नानी उनकी देखभाल करने वाली थीं और एक 'दीदी' वहां थीं, जो आलिया के घर में ही उस वक्त काम किया करती थीं. आलिया ने कहा, ''मेरे पेरेंट्स के जाने के बाद दीदी ने मेरी नानी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने इदा और मेरे मुंह पर टेप लगाया और कुर्सी से हमारे हाथों को बांध दिया. हम रो रहे थे और चिल्ला रहे थे, क्योंकि हमें लग रहा था कि हम मरने वाले हैं. तो बात यह थी कि वह घर से सामान चोरी कर रही थीं. वह ज्वेलरी और पैसे या घर में जो कुछ भी था उसे चुरा रही थीं.''
आलिया की मां 15-20 मिनट में लौट आईं घर
आलिया ने आगे कहा, ''शुक्र है, मेरी मॉम (आरती बजाज) कुछ भूल गई थीं. और वह 15-20 मिनट में उसे लेने के लिए घर वापस आईं और उन्होंने जो भी हो रहा था, वह सब देख लिया. उन्होंने इदा के पेरेंट्स और मेरे पिता को कॉल किया. सब लोग वापस आए और ये सब देखकर घबरा गए. यह ट्रॉमेटिक था, लेकिन अगर हम अकेले इससे गुजरते तो यह और भी अधिक दर्दनाक होता... अब हम इस पर हंसते हैं.''
यूट्यूब चैनल चलाती हैं आलिया कश्यप
बता दें कि आलिया फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी और फिल्म एडिटर आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया एक यूट्यूबर हैं. वह मेंटल हेल्थ, फैशन और दूसरी चीजों पर अपने अपने विचार यूट्यूब पर शेयर करती रहती हैं. आलिया ने 2023 में लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ सगाई की थी.