Anurag Kashyap Daughter Aaliyah Kashyap Engagement: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इन दिनों अपनी एंगेजमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. 22 साल की आलिया ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन से सगाई कर ली थी और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. इतनी कम उम्र में सगाई करने पर आलिया को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्हें सोशल मीडिया ने जमकर खरी खोटी सुनाई. आलिया ने सगाई पर आए निगेटिव कमेंट्स पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, ये मेरी लाइफ है, अगर मुझे लगता है कि मैं रेडी हूं, रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए हम दोनों रेडी हैं तो भला क्यों नहीं? हम सगाई के बारे में पिछले कुछ समय से बात कर रहे थे. हम पिछले छह महीने से साथ में रह रहे हैं. तीन साल से हम रिलेशनशिप में हैं. शेन से मिलते ही मैं समझ गई थी कि वो मेरे सोलमेट हैं. मैं इस रिलेशनशिप में बहुत खुश हूं. आलिया ने आगे कहा, मैं जब शेन से पहली बार मिली तो मैं जानती थी कि हम आगे चलकर शादी कर लेंगे. मुझे इस बात की बिलकुल परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं. मैं जानती हूं कि हम यंग हैं.


आलिया के साथ वीडियो में शेन भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत बड़ी बात है. मुझे ये बात बेहद बेतुकी लगती है कि लोग बात को बेवजह तूल देते हैं. उम्र मायने नहीं रखती, मेच्युरिटी मायने रखती है. बेशक शादी बहुत बड़ा फैसला है. मैं किसी 20 साल के यंगस्टर को सलाह नहीं दूंगा कि वो जाकर शादी कर ले. लेकिन ये पर्सनल चॉइस है. शेन और आलिया ने ये भी खुलासा किया कि वो अगस्त में एक एंगेजमेंट पार्टी होस्ट करेंगे. इसके अलावा उनका 2025 तक शादी करने का प्लान है.