6 साल से अनुष्का शर्मा हैं फिल्मों से गायब, अब जाकर इस पिद्दु-सी वीडियो में आईं नजर, एथनिक लुक में ऐसी दिखीं `भाभी`
वर्षा Aug 30, 2024, 14:33 PM IST बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी और फिर बच्चों के बाद गिने चुने प्रोजेक्ट में ही नजर आई हैं. उनकी आखिरी पिल्म साल 2018 में आई थीं और इसके बाद से वह लगातार पर्दे से गायब हैं. अब वह एक ऐड में दिखी हैं जिसे देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं. चलिए दिखाते हैं.