Virat Anushka Good News: बेटी वामिका के बाद विराट-अनुष्का की लाइफ में आई एक और खुशखबरी! कर ली शाहरुख खान की बराबरी
Virat Anushka Property: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये का फार्म हाउस खरीदा है. विराट इन दिनों दुबई में मैच में बिजी हैं जिसके कारण गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले उनके भाई विकास कोहली ने ये लेन-देन पूरा किया.
Virat Anushka Alibaug Farm House: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) अब मुंबई के पास आलीशान अलीबाग इलाके में आठ एकड़ के फार्महाउस के मालिक बन गए हैं. फार्महाउस अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, और मीडिया रिपोटरें के अनुसार, स्टार कपल ने संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
भाई विकास कोहली ने किया लेनदेन
ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपति ने सरकारी खजाने में 1.15 करोड़ रुपये जमा किए हैं. विराट के भाई विकास कोहली ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले लेन-देन पूरा किया. क्रिकेटर अभी दुबई में है, एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेन-देन की देखरेख एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स ने की थी. बता दें कि अलीबाग में शाहरुख खान की भी कीमती प्रॉपर्टी है जहां वो अक्सर अपनी परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए जाते रहते हैं.
छह महीने पहले किया था दौरा
अनुष्का और विराट ने छह महीने पहले उस जगह का दौरा किया था और निरीक्षण किया था. अपने पैक्ड शेड्यूल की वजह से विराट अलीबाग आकर डील लॉक नहीं कर सके. अलीबाग के रमणीय परिवेश में व्यवसायियों के साथ-साथ फिल्म अभिनेता और क्रिकेटर भी जमीन खरीद रहे हैं और देसी घर बना रहे हैं.
अलीबाग में तमाम सेलेब्स की प्रॉपर्टी
पूर्व क्रिकेटर, राष्ट्रीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी करीब एक दशक पहले अलीबाग में एक घर बनाया था. इसके साथ ही क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स की अलीबाग में कीमती प्रॉपर्टी है. शाहरुख खान से लेकर विराट कोहली तक अलीबाग तमाम सेलेब्स की पसंसदीदा जगह में शुमार है.
ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर