Sonu Sood लेकर आए कोरोना से लड़ने के लिए नया हथियार, दिलाएगा बेड, दवाएं और ऑक्सीजन
बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इसलिए उन्होंने अब एक टेलिग्राम पर एक चैनल (Telegram Channel for Oxygen) बनाया है.
नई दिल्ली: बीते साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण प्रवासी मजदूरों की मदद करते हुए पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो की तरह सामने आए सोनू सूद (Sonu Sood) आज भी लोगों की मदद करने में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में वह भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब उन्होंने इस महामारी से जंग लड़ने के लिए एक टेलिग्राम पर चैनल कर दिया है.
लोग मांग रहे मदद
बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए अब उन्होंने एक ऐसा तरीका खोजा है जो कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने इन सब चीजों की जानकारी एक जगह मिले इसके लिए एक टेलीग्राम ऐप की मदद ली है.
ट्विटर पर दी जानकारी
इसकी लॉन्चिंग की जानकारी सोनू सूद (Sonu Sood) ने शनिवार को ट्विटर पर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक टेलिग्राम पर यह ग्रुप चैनल किया है जिसके जरिए वह देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ज्यादा मदद कर सकेंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा है 'अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे 'India Fights With Covid' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे .. देश को बचाएंगे.'
6 दिन से भड़क रहे मरीज को मिला बेड
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. उन्होंने बेड के लिए छह दिनों से भटक रहे नागपुर के एक मजदूर के लिए बेड का इंतजाम करवाया है. गौरतलब है कि रोशनी बुराड़े नाम की एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, '@सोनू सूद मेरे पापा कोविड पॉजिटिव हैं, उन्हें बहुत जरूरत है वेंटिलेटर की, लेकिन पूरे नागपुर में वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं. सर, प्लीज मदद की कीजिए मेरे पापा को बचा लीजिए.'
1 घंटे में वेंटिलेटर का वादा
हालांकि इस दौरान खुद सोनू सूद भी कोविड से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने से पहले इस जरूरतमंद इंसान को रखा. उन्होंने ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा था, 'आपके पापा को कुछ नहीं होने देंगे. 1 घंटे में पापा को वेंटीलेटर बेड मिल जायेगा.'
इसे भी पढ़ें: Sonu Sood कोरोना से ठीक होते ही फिर बने मसीहा, एक मजदूर के लिए किया ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें