Arijit Singh Birthday: कभी रिएलिटी शो से हुए थे बाहर, आज हैं प्लेबैक सिंगिंग के `किंग`; सादगी की मिसाल देते नहीं थकते फैंस
Arijit Singh Birthday: अपनी जादुई आवाज का जादू चलाने वाले अरिजीत सिंह का आज बर्थडे है. आइए, इस मौके पर जानते हैं अरिजीत सिंह के बारे में कुछ Unknown बातें...
Arijit Singh Career: हिंदी सिनेमा जगत के मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी जादुई आवाज से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह कई फिल्मों और एल्बम्स के लिए गाने गा चुके हैं. लेकिन हमेशा से ही सक्सेस अरिजीत सिंह के कदम नहीं चूमती थी. सक्सेस के आसमान को छूने से पहले अरिजीत सिंह ने खूब स्ट्रगल किया है.
रिएलिटी शो से किया गया था बाहर!
अरिजीत सिंह की बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी रही है. उन्होंने बेहद कम उम्र से ही अपनी आवाज को तराशना शुरू कर दिया था. फिर अरिजीत ने बड़े होकर अपनी किस्मत को एक रिएलिटी शो में अजमाया. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2005 में सिंगिंग रिएलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में अरिजीत सिंह ने हिस्सा लिया था. यहां अरिजीत सिंह की आवाज ने शंकर महादेवन और केके को इंप्रेस किया लेकिन कम वोट मिलने की वजह से सिंगर रिएलिटी शो से बाहर हो गए.
मेहनत के दम पर बनाई पहचान
रिएलिटी शो से बाहर होने के बाद अरिजीत सिंह ने हार नहीं मानी और वह लगातार मेहनत करते रहे. साल 2010 में अरिजीत सिंह को म्यूजिक वीडियो तोसे नैना मिला. इस गाने ने अरिजीत सिंह को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. फिर कभी जो बादल बरसे से अरिजीत सिंह की किस्मत चमक गई. अरिजीत ने बतौर प्लेबैक सिंगर साल 2011 में मर्डर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. मर्डर 2 के बाद आशिकी 2 से अरिजीत सिंह ने ऑडियंस के दिलों में अपनी स्पेशल जगह बना ली.
फैंस देते हैं सादगी की मिसाल
अरिजीत सिंह के फैंस सिंगर को प्लेबैक सिंगिंग का किंग भी कहते हैं. अरिजीत सिंह ने मेहनत के दम पर शान और शोहरत दोनों पाई है. लेकिन सिंगर की सादगी ऐसी है, जिसकी तारीफ करते फैंस थकते नही हैं. अरिजीत सिंह अक्सर ही सीधे-सादे कपड़ें और चप्पल पहन नजर आते हैं. करोड़ों के मालिक और लाखों में फीस लेने वाले सिंगर की इसी सादगी के फैंस दीवाने हैं.