'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर ने विलेन डेंजर लंका का रोल प्ले किया है. उनकी काफी तारीफ भी हो रही है. फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ से कुछ चीजों से पर्दा उठाया. उन्होंने बढ़ते वजन का कारण भी बताया. तो साथ में ही बीमारी को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन के साथ साथ एक बीमारी से जूझ रहे हैं. जिस चलते उनका वजन बढ़ जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपनी हेल्थ को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि जब वह एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वह माइल्ड डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इस वजह से उन्हें थेरेपी का भी सराहा लेना पड़ा था. वह डॉक्टर के पास गए और अवसाद से निकलने के लिए काफी मेहनत भी की.


अर्जुन कपूर को हुआ था डिप्रेशन
अर्जुन कपूर ने बताया कि थेरेपी लेने का सिलसिला पिछले साल शुरू हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं डिप्रेशन में हूं. मुझे ये भी समझ नहीं आ रहा था कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मैं कभी भी नेगेटिव पर्सन नहीं रहा. लेकिन उस वक्त मैं काफी नकारात्मक सोच रहा था. ओरों को काम करते देखता तो मुझे लगता था कि मैं ये काम नहीं कर पाऊंगा. क्या मुझे मौका मिलेगा. फिर जब कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर चल क्या रहा है तो मैंने डॉक्टरों की मदद ली. मैं थेरेपिस्ट के पास गया. फिर पता चला कि मुझे हल्का डिप्रेशन है.'


मां और बहन को भी है बीमारी
इस दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि वह हाशिमोटो बीमारी से भी जूझ रहे हैं. जो थारॉयड बीमारी जैसा है. इसमें वजन भी बढ़ जाता है. इससे मेरी बॉडी काफी परेशानी भी झेलती है. अर्जुन ने बताया कि ये बीमारी उन्हें तब हुई जब वह 30 साल के थे. उन्होंने बताया कि ये बीमारी उनकी मां मोना कपूर को भी थी और उनकी बहन अंशुला कपूर को भी है.


रिलीज हुआ अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर 'नाम' का ट्रेलर, क्यों 10 साल तक तरसती रही ये फिल्म


क्या होते हैं इस बीमारी के लक्षण
थकान
वजन बढ़ाना
ठंड लगना
मांसपेशियों में दर्द
कब्ज
बालों का पतला होना
अनियमित पीरियड्स


क्या मलाइका से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चले गए थे अर्जुन कपूर
वैसे तो इसी साल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप कंफर्म हुआ है. मगर पिछले साल से ही दोनों के बीच दूरियों की खबरें सामने आने लगी थी. इसलिए अर्जुन कपूर के डिप्रेशन की बात को ब्रेकअप से भी जोड़कर देखा जा रहा है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.