Arjun Rampal Girlfriend Pregnant: टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में ऐसे कई सारे सितारे हैं जो जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही, इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ा है, जो बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का है. अर्जुन रामपाल कई सालों से साउथ अफ्रीकी मॉडल, गेब्रिएला डेमेट्रिड्स (Gabriella Demetriades) को डेट कर रहे हैं. अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की और अनाउंस किया कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए गेब्रिएला ने अपने मटर्निटी शूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिनपर उनके फ्रेंड्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब, प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार गेब्रिएला डेमेट्रिड्स को अपने बेटे, बॉयफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बेटियों के साथ स्पॉट किया गया... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली नजर आईं Gabriella Demetriades


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अर्जुन रामपाल की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड, गेब्रिएला डेमेट्रिड्स (Gabriella Demetriades Pregnant) को कुछ समय पहले पहली बार उनके प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद स्पॉट किया गया. गेब्रिएला डेमेट्रिड्स के साथ उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल, बेटा और अर्जुन की पहली बीवी के साथ उनकी बेटियों, सभी को स्पॉट किया गया था. 



बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने ब्रॉड-लेगेड ब्लू जीन्स, व्हाइट टॉप और ऊपर से ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ है. वैसे तो गेब्रिएला डेमेट्रिड्स ने अपना बेबी बंप अपने कोट के नीचे छुपाकर रखा है लेकिन साइड एंगल से उनका पेट नजर आ रहा है. वीडियो में अर्जुन और गेब्रिएला आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और दोनों का बेटा अर्जुन की गोद में है. अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां शॉर्ट ड्रेसेज में काफी हॉट लग रही हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.