Arjun Rampal Divorce with Mehr Jesia: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. अर्जुन रामपाल ऐसे तो अपनी पर्सनल लाइफ पर बहुत ही कम बात करते हैं, लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ मेहर जेसिया संग तलाक और 14 साल छोटी मॉडल के साथ लिव इन रिलेशनशिप पर बात की है. अर्जुन रामपाल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कम उम्र में शादी करने पर बात की है और कहा है कि अगर आप शादी में सफल होना चाहते हैं, तो आपको इंतजार करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जुन रामपाल ने कम उम्र में कर ली थी शादी!


अर्जुन रामपाल ने हाल ही में 'द रणवीर शो पॉडकास्ट' में हिस्सा लिया था. जहां अर्जुन रामपाल ने कहा- 'जब मैं 24 साल का था, तब मेरी शादी हो गई थी. मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी है. उस समय आप इतने छोटे होते हैं कि आपके पास सीखने और एक्सपीरियंस के लिए बहुत कुछ होता है. आपको पहले काबिल बनना होता है, पुरुष, महिलाओं की तुलना में देर से काबिल होते हैं. यह सच है कि हम मूर्ख हैं. और अगर आप शादी में सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो इंतजार करना होगा.' अर्जुन रामपाल ने आगे कहा- 'एक लंबे रिश्ते के बाद आप जब सिंगल रहना शुरू करते हैं, तब शुरू में शॉक लगता है. अकेलापन लगता है, हां. अचानक आजाद फील करते हैं लेकिन आप अहसज महसूस करते हैं, आप कंफर्टेबल नहीं होते हैं. आप स्टेबलिटी, घर लौटना और निश्चित तौर पर खाना मिस करते हैं.' 


वो अकेला और बाकी एक तरफ...असिम रियाज के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिंदे, 'खतरों के खिलाड़ी 14' पर क्या-क्या हुआ सब बताया 


रिश्ता टूटने पर नहीं होती एक शख्स की गलती


अर्जुन रामपाल इंटरव्यू में कहते हैं- 'जब कोई रिश्ता फेल होता है, तो सिर्फ एक इंसान की गलती नहीं होती है.' अर्जुन रामपाल कहते  हैं- 'यह आसान नहीं है, यह किसी के लिए भी आसान नहीं होता, आपके बच्चों के लिए भी नहीं. मैं एक टूटे परिवार से आतात हूं और मेरे लिए शादी में सक्सेसफुल नहीं होना बहुत कुछ था और जब मैं पीछे देखता हूं तो अहसास होतदा है कि क्या गलत हुआ और उसकी सारी जिम्मेदारी लेता हूं...' 


क्या कैटरीना कैफ को अपने फ्लॉप करियर का जिम्मेदार मानती हैं जरीन खान? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी