B Praak On Losing His Child: बी प्राक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं. उन्हें 'मन भरया', 'तेरी मिट्टी', 'सारी दुनिया जला देंगे' जैसे कई हिट गानों के लिए जाना जाता है. बी प्राक हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बी प्राक ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक ऐसा दर्दनाक किस्सा शेयर किया, जिससे सुनने के बाद किसी का भी दिल टूट जाए और आंखों से आंसू बहने लगे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बी प्राक ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने अपने दूसरे बच्चे, फजा को जन्म के समय खो दिया. हाल ही में, इस घटना के बारे में बात करते हुए बी प्राक ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया. शुभांकर मिश्रा से एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बचपन खोना उनके माता-पिता के लिए सबसे बड़ा दुख था. उन्होंने ये भी माना कि इस घटना ने उन्हें और उनकी पत्नी को बुरी तरह तोड़ दिया था. जिसे उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं किया था. 



जब बी प्राक ने खोया था अपना दूसरा बच्चा


इसके बाद, उनकी ज़िंदगी में हर चीज पर शक करने का सिलसिला शुरू हो गया. बी प्राक ने बताया, 'अगर जिंदगी में कभी कोई भारी बोझ महसूस हुआ है, तो वो अपने बेटे को उठाना था. उससे भारी चीज मैंने कभी नहीं उठाई. इतना बड़ा बोझ सिर्फ एक छोटे बच्चे का होता है'. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार ने इस दुख से उबरने की कोशिश की और अपनी मां को बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इतना भारी बोझ महसूस नहीं किया था. 


सूर्या और बॉबी देओल की बिग बजट 'कंगुवा' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, क्या वीकेंड पर दिखा पाएगी अपना कमाल?



आज भी नाराज है पत्नी मीरा 


उन्होंने बताया कि बेटे के निधन के बाद, जब उन्हें दफनाने के बाद, वो अपनी पत्नी मीरा के पास अस्पताल पहुंचे. मीरा पहले ही इस दुख से टूट चुकी थीं. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बावजूद वो अपने बेटे को एक बार आखिरी बार देखना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उसका चेहरा भी नहीं दिखाया, जिससे उनका दुख और बढ़ गया. उन्होंने कहा, 'ये बहुत मुश्किल समय था. हमने अपनी जिंदगी में सब कुछ खो दिया. हम बहुत निराश हो गए थे. आज भी वो मुझसे इस बात पर नाराज रहती हैं'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.