नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बुधवार को मुंबई पहुंचने से पहले ये खबर सामने आई थी कि महाराष्ट्र सरकार, कंगना के ड्रग्स लेने के आरोपों की जांच कराएगी. शिवसेना ने कंगना के खिलाफ ठाणे पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है. कंगना के खिलाफ ड्रग्स की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) के इंटरव्यू को आधार बनाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हुआ अध्ययन का वीडियो
अब इस मामले में अध्ययन सुमन ने अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस मामले में उनका नाम न घसीटा जाए. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.उन्होंने इस वीडियो में सबसे अपील करते हुए कहा है, 'दरअसल, मैं कल से बहुत ज्यादा परेशान हूं, क्योंकि मेरा नाम फिर से उस इंटरव्यू को लेकर घसीटा जा रहा है, जो मैंने साल 2016 में दिया था.'



अध्ययन ने आगे कहा, 'मैं हाथ जोड़ता हूं आप सभी से कि प्लीज मुझे इस मामले में न घसीटें, जो मुझे कहना था, वो मैंने 2016 में कह दिया था, तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टेलीविजन पर निशाना बनाया गया था. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं. 11-12 साल के संघर्ष के बाद अब आगे बढ़ना चाहता हूं. आप सभी का बहुत प्यार मिला है. कंगना रनौत से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी कोई रिश्ता नहीं रहेगा, लेकिन हमारी लड़ाई एक है, जस्टिस फॉर सुशांत.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें