Amazon Mini TV Series Crushed: बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज हमेशा से लोगों में बहुत ज्यादा रहा है और ऐसी दीवानगी शायद ही किसी और चीज के लिए देखी गई थी. अब, फिल्मों को कड़ी टक्कर देता है ओटीटी कंटेंट, वेब सीरीज. देखने के लिए कई सारी वेब सीरीज हैं और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी हैं लेकिन इन सभी का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होता है. हम आज आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है, इसमें ड्रामा भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी भी! इस सीरीज को देखने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और यह कोई ऐरी-गैरी सीरीज नहीं बल्कि IMDb पर हाईली-रेटेड है. आइए जानते हैं कि ये वेब सीरीज कौनसी है और इसे आप फ्री में कहां और कैसे स्ट्रीम कर सकते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMDb पर 8.1 रेटिंग वाली इस सीरीज को गलती से भी न कर दें मिस!


आइए सबसे पहले जानते हैं कि हम यहां किस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि यहां 'क्रश्ड' वेब सीरीज (Crushed Web Series) की बात हो रही है. इस सीरीज के दूसरे सीजन में आद्या आनंद (Aadhya Anand), रुद्राक्ष जैसाल (Rudhraksh Jaiswal) और उर्वी सिंह (Urvi Singh) जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं. लखनऊ में सेट ये सीरीज कई स्टूडेंट्स की स्कूल लाइफ के बारे में है, जहां बच्चे अपनी दसवीं कक्षा के लिए पढ़ रहे हैं और साथ में स्कूल के कॉम्पेटिशन, 'सेलेस्टा' के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह सीरीज ड्रामा, जेलसी, प्यार और कॉम्पेटिशन- इन सभी भावनाओं से डील करता है और ये सब सोलह साल के बच्चों के जरिए दिखाया गया है. इस शो को IMDb पर 10 में से 8.1 की धांसू रेटिंग मिली है. 



इसे देखने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे!


आपको बता दें कि कई लोगों को लगता है कि क्रश्ड वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) या अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जा सकता है लेकिन ऐसा है नहीं. यह सीरीज, इसके सारे एपिसोड्स अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर फ्री में स्ट्रीम किए जा सकते हैं. इस शो के कुल दो सीजन्स आ चुके हैं.