`एक लड़की से हो जाता हूं बोर, अच्छी लड़कियां रहें मुझसे दूर`; इस वजह से Salman Khan ने कही ये बात
Bhagyashree: एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) और सलमान खान (Salman Khan) ने एक साथ फिल्म `मैंने प्यार किया` (Maine Pyar Kiya) में काम किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान ने उन्हें ये मानने पर मजबूर कर दिया था कि वो एक बुरे लड़के हैं. लेकिन एक किस की वजह से भाग्यश्री का उन्हें लेकर पूरा नजरिया बदल गया.
Bhagyashree on Salman Khan: सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) साल 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) ने लीड रोल निभाया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और ये दोनों भी रातों-रात स्टार बन गए. हालांकि, शुरूआत में भाग्यश्री सलमान खान (Salman Khan) को अच्छा इंसान नहीं मानती थी जिसकी वजह खुद सलमान खान ही थे. दरअसल, सलमान ने भाग्यश्री को ये मानने पर मजबूर कर दिया था कि वो एक अच्छे लड़के नहीं हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुद खुलासा किया था.
एक लड़की से हो जाते हैं बोर
भाग्यश्री ने अपने इंटरव्यू में बताया कि सलमान किसी लड़की के पीछ नहीं बल्कि लड़कियां ही उनके पीछे आती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग को याद करते हुए कहा- 'सलमान ने मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान मुझसे कहा था कि वो नहीं चाहते कि अच्छी लड़कियां उनसे प्यार करें, क्योंकि उन्हें लगता था कि वो किसी एक लड़की के साथ ज्यादा समय तक नहीं रह सकते'. भाग्यश्री ने बताया कि सलमान ने उनसे कहा था कि वो जल्दी बोर हो जाते हैं. सलमान ने कहा- 'जब तक मैं इस चीज पर कंट्रोल नहीं कर लेता तब तक मैं चाहता हूं कि मुझसे लोग दूर ही रहें'.
सुनाया किस का किस्सा
भाग्यश्री ने इसी इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में आगे कहा- 'एक पॉपुलर फोटोग्राफर मेरी और सलमान खान की कुछ बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें लेना चाहते थे. उन्होंने अचानक से मुझे सलमान को किस करने के लिए कहा, लेकिन सलमान ने सुनते ही मना कर दिया. तब हम इंडस्ट्री में नए थे तो उन्हें लगा कि वो जो कहेंगे हम वही करेंगे.' भाग्यश्री ने आगे कहा- 'सलमान और उस फोटोग्राफर को शायद ये नहीं पता था कि मैं ये सब सुन रही थी. सलमान के लिए मेरी नजरों में उस दिन से इज्जत और ज्यादा बढ़ गई थी. '
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे