Bhagyashree-Salman Khan Movie: सूरज बड़जात्या डायरेक्टेड मैंने प्यार किया फिल्म से भाग्यश्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने भाग्यश्री (Bhagyashree) की किस्मत रातों रात चमका दी थी. भाग्यश्री के डेब्यू के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. लेकिन भाग्यश्री ने सभी फिल्मों को ठुकराकर शादी करके घर बसाने का फैसला लिया. कहा जाता है कि मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kia) के शूट के वक्त भाग्यश्री हिमालय दासनी को डेट कर रही थीं और जैसे ही फिल्म रिलीज हुई दोनों ने शादी कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टर शूट के वक्त 5 महीने प्रेग्नेंट थीं भाग्यश्री!


एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree Movies) ने हाल ही में एक बुक के लिए इंटरव्यू दिया है. जहां भाग्यश्री ने बताया कि जब उन्होंने मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान के साथ पोस्टरशूट किया था, तब वह पांच महीने प्रेग्नेंट थीं. भाग्यश्री ने बताया- 'उस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में कोई नहीं जानता था, सलमान भी नहीं जानते थे.' एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'जब फेमस फोटोग्राफर गौतम राजदक्ष्य ने मैंने प्यार किया के पोस्टर के लिए हमारा फोटोशूट किया था, तब मैं 5 महीने प्रेग्नेंट थी, कोई नहीं जानता था. मुझे याद है कि सलमान ने मुझसे तब कहा था कि शादी के बाद मोटी हो गई हो.'


शादी के बाद क्यों नहीं की एक्टिंग?


भाग्यश्री (Bhagyashree First Film) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शादी और बच्चे होने के बाद उनका एक्टिंग करने का मन नहीं हुआ. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं, तो शुरुआत में एक बच्चे को अपने माता-पिता औऱ विशेष रूप से मां के आसपास रहने से जिस तरह का कनेक्शन, जिस तरह का बेस, जिस तरह की मेंटल और इमोशनल सिक्योरिटी मिलती है, वह हर चीज से बढ़कर होती है और यही बात मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है.'