नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं और अपने फैन्स को खुद के बारे में बताते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने शाहिद कपूर और आमिर खान को टक्कर देते हुए दीपिका पादुकोण के साथ काम भी मांग लिया.  दरअसल, बिग बी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने एक अखबार में छपे आर्टिकल के फोटो को शेयर करते हुए अपना प्रोफाइल भी दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जॉब एप्लिकेशन: अमिताभ बच्चन, जन्म तारीख- 11.10.1942.. उम्र-76, फिल्मों में 49 साल का एक्सपीरियंस... लगभग 200 फिल्मों में एक्टिंग की है.. हिंदी बोल लेता हूं. हाइट- 6'2.. उपलब्ध हूं. आपको कभी भी हाइट की समस्या नहीं होगी'. बता दें, इस आर्टिकल की हेडिंग में लिखा है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की हाइट शाहिद कपूर और आमिर खान से ज्यादा है. बता दें, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म 'पीकू' में नजर आ चुके हैं. 



बता दें, अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म '102 नॉट आउट' में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में वह लंबे वक्त बाद एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों की इस फिल्म के टीजर को कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया था और यह फिल्म मई में रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ पिता के किरदार में हैं और ऋषि उनके बेटे की भूमिका में दिखाई देगें. इसके अलावा जल्द ही अमिताभ, आमिर खान के साथ भी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें