Bhool Bhulaiyaa 2 Release on OTT: बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के बाद जल्द OTT पर रिलीज होगी `भूल भुलैया 2`, देख सकेंगे इस पर
Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bhool Bhulaiyaa 2 Release on OTT: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचा रही है. रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जो पकड़ बनाए हुए है उसे देखकर इतना तो साफ है कि कार्तिक और कियारा की जोड़ी और फिल्म दोनों ही फैंस के दिलों में बस गई है. इस बीच फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है. बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल करने के बाद अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस बात का नेटफ्लिक्स ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऐलान किया. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हम लोग गाना गा रहे हैं दे ताली, दे ताली, दे ताली क्योंकि 'भूल भुलैया 2' जल्द आ रही है.'
डेट का नहीं किया ऐलान
नेटफ्लिक्स (Netflix) के इस पोस्ट से ये तो साफ है कि कार्तिक और कियारा की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन किस तारीख को ओटीटी पर रिलीज होगी इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि नेटफ्लिक्स के इस ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और वो बेसब्री से फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
अब तक किया इतना कलेक्शन
'भूल भुलैया 2' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 मई को रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक ये फिल्म 173.76 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म के बेहतरीन कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस को एक बार फिर से मालामाल कर दिया है. साथ ही सिनेमाघरों की रौनक भी लौट आई है. वहीं अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर तबाही मचाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- She Season 2: बदल गई 'आश्रम' की पम्मी पहलवान, इस मकसद को पूरा करने के लिए जमकर दिए इंटीमेट सीन्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक