नई दिल्ली: शुक्रवार का एपिसोड अपने साथ कई सवाल और कई सारी बातें लेकर आया. जहां 'वीकेंड का वार' में सलमान का गुस्सा रोहित और सुरभि पर फूटा तो वहीं श्रीसंत की आंखें एक बार फिर अपने अतीत पर भीगी हुईं नजर आईं. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली बात भी सलमान खान ने कह डाली. वह बात थी इस सप्ताह घर से डबल इवेक्शन की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए रोमिल, जसलीन, दीपिका, दीपक और मेघा को नॉमिनेट किया गया है. जैसा कि हम जानते हैं कि अब ग्रैंड फिनाले में सिर्फ तीन हफ्ते बाकी हैं और पिछले हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं किया गया था, इसलिए इस संडे को 2 लोग घर से बाहर होंगे. 


खबर सुनकर चौंक गए घरवाले, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

सलमान बरसे सुरभि और रोहित पर
वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुरभि राणा और रोहित को जमकर हड़काया. इसके पीछे वजह थी दोनों का श्रीसंत को लेकर रवैया. बता दें कि इस पूरे सप्ताह दोनों ने श्रीसंत के अतीत पर कई बातें कहीं. इस बात पर सलमान ने कहा कि उन्होंने भी इस तरह के हालात देखें हैं.  


सोमी के हुए सब दीवाने 
इस दौरान घर के अंदर के माहौल को दिखाने वाले एक सीन में इंडियन अंदाज में तैयार हुई सोमी को देखकर घर के लड़के गाना गाने लगते हैं. दीपक, श्रीसंत, रोमिल और रोहित गार्डन ऐरिया में बैठकर धूप सेक रहे हैं. तभी बैंच पर लेटे हुए करणवीर बोहरा से बात करने सोमी बाहर आती हैं.



सोमी को देखते ही श्रीसंत, रोमिल और रोहित 'आंखे खुली हो या हो बंद..' गाना गाने लगते हैं. यह सुनकर सोमी चौंक जाती है और श्रीसंत से पूछती हैं, आप मुझे छेड़ रहे हैं..? सभी लड़कों को एकसाथ ऐसा गाना गाता देख सोमी भी शर्माने लगती हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें