Bigg Boss 17 New Episode: बिग बॉस 17 में हर दिन नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. मिड वीक एविक्शन में नावेद सोले की जर्नी बिग बॉस के घर से खत्म हो गई. नावेद सोले के एविक्शन के बाद बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के कंटेस्टेंट अभी संभले भी नहीं थे कि नया नॉमिनेशन टास्क उनके सामने रख दिया गया. नॉमिनेशन टास्क में खूब सारे ड्रामा और लड़ाई-झगड़े के बाद 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए. जिनमें जिगना वोहरा, सना रईस खान, तहलका, अनुराग डोभाल और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर फारुकी से भिड़े विक्की जैन


लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए एक्टिविटी रूम में एक पेड़ बनाया था, जिसपर हर कंटेस्टेंट के नाम की पत्तियां लटक रही थीं. नॉमिनेट करने वाले शख्स को वजह बताते हुए कंटेस्टेंट के नाम की पत्ती तोड़ फेंकनी थी. इस टास्क में विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी की भिड़त देखने को मिलती है. मुनव्वर से विक्की कहते हैं कि सलमान खान ने उसे फ्रंट फुट पर खेलने की सलाह दी है. फिर विक्की जैन कहते हैं- मैसेज आया था, छठा हफ्ता आ गया है सबको अब फ्रंट फुट में खेलना है, तो उससे आपने क्या समझा. 



विक्की जैन को मुनव्वर ने दिया मुंहतोड़ जवाब


विक्की जैन की बातें सुनने के बाद मुनव्वर फारुकी कहते हैं, मैं बॉलिंग अगर कर रहा हूं तो मुझे विकेटकीपर की बहुत जरूरत पड़ेगी. जो एक महीना मैंने यहां गुजारा, सो कर...या कपड़े नए पहनकर नहीं गुजारा है. विक्की जैन और मुनव्वर फारुकी के बीच लंबी शब्दों की जंग चलती है. विक्की-मुनव्वर के अलावा बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में खानजादी और नील भट्ट में भी खूब जमकर बहसबाजी होती है. जहां ऐश्वर्या शर्मा अपने पर कंट्रोल नहीं कर पातीं और बिग बॉस से चिल्लाते हुए कहते हैं- 'मेरा पति लौट आया.'