Who Is This Actor: 1988 में आई 'खून भरी मांग' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था.फिल्म का एक सीन तो इतना ज्यादा खतरनाक था कि लोगों देखकर सिहर उठे. इसी फिल्म लीड एक्टर कबीर बेदी ने ने सालों बाद बताया कि उन्हें इस फिल्म का ऑफर कैसे मिला था. 'डिजिटल कमेंट्री' पर फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्चर ने कहा कि फिल्म निर्माता-निर्देशक ने उन्हें खलनायक के रोल के लिए परफेक्ट बताया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक कॉल ने बना दिया सबसे बड़ा विलेन


कबीर ने कहा-'फिल्म में जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो मुझे यह पसंद आया और मैं चाहता था कि यह रोल बहुत डरावना और खतरनाक हो. मैं इसमें काफी हद तक सफल भी रहा. मैं टॉम सेलेक के साथ एक सीरीज के लिए उस अमेरिका में था और शूटिंग को पूरा करके मैं समंदर किनारे बैठा था. इस बीच मुझे राकेश रोशन का फोन आया और उन्होंने कहा मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं तुम्हें हीरो के तौर पर लेना चाहता हूं, इस पर मैंने कहा 'बहुत बढ़िया, लेकिन क्या बॉलीवुड में एक्टर्स के लिए कोई स्ट्राइक है, जो आप मुझे बुला रहे हो.'


 



 



 


रेखा का दूसरा पति बनकर हुए पॉपुलर


कबीर ने आगे कहा कि मेरी इस बात पर उन्होंने बताया कि फिल्म में हीरो बाद में विलेन बन जाता है और अगर मैं दूसरा हीरो लेता हूं तो वह यह फिल्म नहीं कर पाएगा. केवल तुम ही हीरो और विलेन दोनों बन सकते हो. जब मैंने हीरोइन के बारे में पूछा तो उन्होंने रेखा का नाम लिया. मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं. जब राकेश रोशन जैसे सफल फिल्म निर्माता कहते हैं कि मुझे रेखा के साथ काम करना है तो मैं कैसे मना कर सकता हूं. 78 वर्षीय अभिनेता ने मजाक में कहा कि मैं वापस आया और फिल्म की. रेखा को मगरमच्छों की ओर धकेला और फिर मैं सीरीज की शूटिंग के लिए वापस चला गया.'


कपिल शर्मा के कानूनी पचड़े में फंसी नयनतारा, धनुष ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- ये तुम्हारा सबसे बेकार...



जब अचानक ऐश्वर्या राय के घर रोका करने पहुंच गया था बच्चन परिवार, मिला था सबसे बड़ा सरप्राइज


70 साल की उम्र में की चौथी शादी
1988 की हिट फिल्म 'खून भरी मांग' ऑस्ट्रेलियाई सीरीज 'रिटर्न टू ईडन' पर बनी थी. इसमें रेखा एक अमीर लड़की की भूमिका में रहती हैं, जो कि कम उम्र में ही विधवा हो जाती हैं. फिल्म में रेखा का पति (दूसरा पति कबीर बेदी) षडयंत्र करके उसे जान से मारने की कोशिश करता है. हालांकि, वह इसमें असफल हो जाता है और रेखा अपने दूसरे पति कबीर बेदी से बदला लेने के लिए एकदम बदले हुए अंदाज में वापसी करती हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों से काफी प्यार मिला. आपको बता दें, कबीर बेदी ने चार शादियां की है. पहली वाइफ पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी थीं. दूसरी सुजैन हम्फ्रीद, तीसरी निक्की बेदी. वहीं 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की.


 


 


इनपुट- एजेंसी


 


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.