कोलकाता: बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस महीने के आखिर में राज्य में ‘‘रथ यात्रा’’ निकाले जाने के दौरान वक्ताओं की सूची में मशहूर गायक कुमार सानू का नाम शामिल किए जाने पर विवाद पैदा हो गया है. अपना नाम शामिल किए जाने से आश्चर्यचकित गायक कुमार सानू ने कहा कि वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य नहीं हैं और न ही उनका नाम रखने से पहले उनसे पूछा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा की प्रदेश इकाई ने ‘‘रथ यात्रा’’ के लिए वक्ताओं की सूची को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्‍व के पास भेजा, जिसके बाद सोमवार सुबह इस पर विवाद पैदा हो गया.


कुमार सानू ने 17 साल तक छुपाया बेटी से जुड़ा ये राज, अब किया खुलासा


इस पर सानू ने कहा, ‘‘मैं अब भाजपा का सदस्य नहीं हूं. मैं कुछ साल पहले भाजपा से जुड़ा था....काफी समय से मैं पार्टी के संपर्क में नहीं हूं. बिना मुझसे पूछे वे लोग मेरे नाम को वक्ताओं की सूची में कैसे रख सकते हैं, मैं नहीं जानता.’’ जब इस बारे में भाजपा प्रदेश महासचिव सायंतन बसु से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गायक के नाम को इसलिए शामिल किया गया क्योंकि वह अब भी पार्टी के सदस्य हैं.


(इनपुट: भाषा से)