Bollywood Box Office: अक्षय-आमिर के सामने बॉक्स ऑफिस पर ये है पहला चैलेंज, इस साल सिर्फ तीन फिल्में रही हैं कामयाब
Raksha Bandhan Box Office: यह साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए अभी तक निराशाजनक रहा है. ऐसे में अक्षय कुमार और आमिर खान, दोनों की फिल्मों के निर्माता दम साधे रिलीज के शुरुआती आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. दोनों फिल्मों के सामने बड़ी सफलता से पहले एक अलग ही बॉक्स ऑफिस चैलेंज खड़ा है. जानिए.
Lal Singh Chaddha Box Office: अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा कल गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं. दोनों फिल्मों का एक तरफ प्रमोशन जोरों पर है तो सोशल मीडिया में उनके बायकॉट की मुहिम भी तेज है. दोनों ही एक्टर दर्शकों से अपील कर चुके हैं कि वे बायकॉट पर ध्यान दिए बिना फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएं. बॉलीवुड के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है और बड़ी-बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिरी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में निराशाजनक माहौल के बावजूद दोनों फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों-एक्टरों को भरोसा है कि उनकी फिल्म चलेगी. भले ही इस साल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस अच्छा नहीं रहा, लेकिन रक्षा बंधन और आमिर खान के सामने टिकट खिड़की पर पहली चुनौती 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की रहेगी. इस साल सात महीनों में सिर्फ तीन फिल्में ये कमाल कर पाई हैं.
कोरोना का टर्निंग पॉइंट
2022 में सिनेमाघरों में ज्यादातर फिल्में वे आई हैं, जो कोविड काल से पहले बनना शुरू हुई थीं या बन कर तैयार थीं. करीब दो साल चले कोविड काल ने दर्शकों का सिनेमाई फ्लेवर बदल दिया और इसी का नतीजा टिकट खिड़की पर दिखा कि रिलीज होने वाली फिल्में धड़ाधड़ पिट गईं. आमिर की फिल्म भी कोरोना काल से पहले से रही थी और यह हॉलीवुड की 20 साल से भी पुरानी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. रीमेक फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा नतीजा आया है. इसलिए आमिर की चिंता स्वाभाविक है कि उनकी महंगी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा.
क्या लौटेगी मुस्कान
वास्तव में 2022 का अभी तक का बॉक्स ऑफिस देखें तो जिन फिल्मों ने 100 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार किया, उनमें द कश्मीर फाइल्स (247 करोड़) , भूल भुलैया 2 (182 करोड़) और गंगूबाई काठियावाड़ी (126 करोड़) शामिल हैं. बॉलीवुड आस लगाए है कि अगस्त बीतते-बीतते रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा साल की टॉप तीन फिल्मों में शामिल हो जाएंगी. ऐसा हुआ तो इंडस्ट्री के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस साल अक्षय की दो फिल्में सम्राट पृथ्वीराज (69 करोड़) और बच्चन पांडे (49 करोड़) मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बनीं. जबकि रणबीर कपूर की शमशेरा, अजय देवगन की रनवे 34, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 बड़े बजट के बावजूद 50 करोड़ा का आंकड़ा तक नहीं छू सकी. वरुण धवन-कियारा आडवाणी की जुग जुग जीयो (80 करोड़) ने जरूर निर्माताओं को थोड़ी राहत दी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर